'पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या'? अमिताभ बच्चन से प्यार और शादी से जुड़े सवाल पर बोलीं जया बच्चन
Jaya Bachchan On Love With Amitabh Bachchan: अभिनेत्री जया बच्चन हाल ही में अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात करती दिखीं। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि अमिताभ बच्चन के लिए उन्हें पहली बार प्यार का एहसास कब हुआ? तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
विस्तार
जया बच्चन अपने कड़क मिजाज के लिए जानी जाती हैं। अक्सर पैपराजी पर वे जमकर गुस्सा करती दिखती हैं। हाल ही में जया बच्चन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने शादी के कॉन्सेप्ट को लेकर कहा कि 'यह दिल्ली का लड्डू है खाओ तो मुश्किल न खाओ तो मुश्किल'। अभिनेत्री ने कहा कि वे नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या शादी करें।
कहा- 'इससे ज्यादा प्यार तो मैं नहीं कर सकती'
जया बच्चन ने यह बातचीत मोजो स्टोरी पर बरखा दत्ते के साथ की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बरखा दत्त ने इस बातचीत की एक क्लिप शेयर की है। इसमें वे जया बच्चन से पूछती हैं पहली बार कब लगा कि आपको अमिताभ बच्चन से प्यार हो गया है। इस पर जया बच्चन ने हंसते हुए कहा, 'पुराने जख्म कुरेदना जरूरी है क्या'? उन्होंने आगे कहा, 'मैं पिछले 52 वर्ष से एक ही शख्स के साथ शादीशुदा रिश्ते में हूं। इससे ज्यादा प्यार तो मैं नहीं कर सकती।'
एक-दूसरे से अलग हैं जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के विचार
जया बच्चन ने अपनी शादी को लेकर आगे कहा कि शादी को लेकर अपने मॉडर्न विचारों के बावजूद वे अमिताभ के प्यार में तुरंत पड़ गईं। आगे कहा, 'जब मैं कहूंगी कि शादी मत करो, तो यह बात पुरानी लगने लगेगी... यह पहली नजर का प्यार था'। इस बातचीत में जया बच्चन ने यह भी कहा कि उनके और अमिताभ बच्चन के विचार एक-दूसरे से काफी अलग हैं।
इस वजह से की बिग बी से शादी
जब पूछा गया कि क्या अमिताभ बच्चन भी शादी के बारे में यही सोचते हैं, तो जया ने कहा, "मैंने उनसे नहीं पूछा है। वह कह सकते हैं कि 'मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती', लेकिन मैं यह सुनना नहीं चाहती'। जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा, 'वह बहुत अलग व्यक्तित्व के हैं। शायद इसलिए मैंने उनसे शादी की। अगर मैंने अपने जैसे किसी आदमी से शादी की होती? वह वृंदावन में होता और मैं कहीं और होती'।