भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने शादी के आठ साल पूरे होने का मनाया जश्न, पति से किया प्यार का इजहार
Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की शादी के आज पूरे 8 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर भारती ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।
विस्तार
भारती सिंह ने हर्ष और गोला के साथ कई तस्वीरों का एक वीडियो कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें भारती का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर में हर्ष और गोला एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं, जबकि भारती ब्राउन कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बहुत सुंदर और प्रेग्नेंट ग्लो के साथ नजर आ रही हैं। इस शानदार वीडियो कोलाज के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा, 'आठ साल पहले आज ही के दिन गोले और काजू के मम्मी-पापा की शादी हुई थी।' इसके साथ ही भारती ने अपने पति हर्ष से सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करते हुए लिखा, 'आई लव यू।'
भारती की इस पोस्ट पर जैस्मीन भसीन ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी,' और मीका सिंह ने क्लैप इमोजी के साथ लिखा, 'बधाई हो।' चंदन प्रभाकर ने लिखा, 'मुबारकां,' दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने लिखा, 'आप दोनों को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं,' और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने लिखा, 'शादी की सालगिरह मुबारक।'
भारती और हर्ष की मुलाकात 'कॉमेडी सर्कस' में हुई थी। भारती कलाकार थीं और हर्ष वहां राइटर थे। 9 साल तक डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 को दोनों ने शादी कर ली। 3 अप्रैल 2022 को इनके घर बेटा गोला आया। अब 2 साल बाद भारती दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द परिवार में एक नया मेंबर आने वाला है। दंपति अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के व्लॉग्स यूट्यूब पर भी शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कृति सेनन की बहन नूपुर अगले महीने करेंगी डेस्टिनेशन मैरिज, उदयपुर में होगा भव्य समारोह; जानें दूल्हे का नाम