सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mrs Deshpande trailer out Madhuri Dixit look and acting are good in show

रिलीज हुआ माधुरी दीक्षित के शो 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर, दमदार किरदार में दिखीं अभिनेत्री

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 01 Dec 2025 11:16 PM IST
सार

Mrs. Deshpande Trailer Out: माधुरी दीक्षित के नए शो 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर काफी दमदार है। आइए देखते हैं इसमें क्या खास है?

विज्ञापन
Mrs Deshpande trailer out Madhuri Dixit look and acting are good in show
माधुरी दीक्षित - फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने नए शो 'मिसेज देशपांडे' के साथ ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बना शो 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने नए शो 'मिसेज देशपांडे' के साथ ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बना शो 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शो का ट्रेलर सोमवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। माधुरी के साथ डायरेक्टर नागेश और को-स्टार प्रियांशु चटर्जी भी मौजूद थे।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रेलर में क्या है?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि माधुरी दीक्षित का किरदार कुछ लोगों को रस्सी के जरिए मार देता है। पुलिस केस की जांच करती है और कहती है कि इन लोगों को नायलॉन की रस्सी से मारा गया है और शीशे के सामने बॉडी को रखा गया है। लगता है 25 साल पहले वाली कोई सीरियल किलर है। 

Mrs Deshpande trailer out Madhuri Dixit look and acting are good in show
मिसेज देशपांडे - फोटो : यूट्यूब
माधुरी ने की पुलिस से डील
ट्रेलर में पुलिस माधुरी से पूछताछ करती हैं। माधुरी कहती हैं, मैं यहां अंदर हूं। इसका मतलब कोई बाहर है, जो मेरी नकल कर रहा है। इसके बाद माधुरी पुलिस वाले से डील करती हैं। वह कहती हैं आपको मेरी मदद की जरूरत है लेकिन मुझे बदले में कुछ चाहिए। फिर वह जांच में पुलिस की मदद करती हैं। हालांकि ट्रेलर में यह पता नहीं चल पाया कि असली कातिल कौन है?

Zootopia 2 Box Office: मंडे टेस्ट में पास या फेल 'जूटोपिया 2'? जानें अब तक का टोटल कलेक्शन

यूजर्स को पसंद आया ट्रेलर
'मिसेज देशपांडे' शो के ट्रेलर को कई दर्शकों ने पसंद किया है। वह इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'माधुरी दीक्षित को इस तरह इससे पहले कभी नहीं देखा।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'स्क्रीन पर राज करने रानी दोबारा आ गई है।' एक और यूजर ने लिखा है 'यह शो कमाल का होने वाला है। माधुरी दीक्षित हमेशा चमकती हैं। यह एक्ट्रेस सुपरस्टार है।'



सामने आई रिलीज डेट
एएनआई से बातचीत में, माधुरी दीक्षित ने आने वाली थ्रिलर सीरीजी में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है। क्योंकि वह इसे अब तक निभाए गए सबसे मल्टी-लेयर्ड कैरेक्टर्स में से एक कहती हैं। माधुरी दीक्षित का यह शो 19 दिसंबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। शो को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कुकुनूर मूवीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed