सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Top 5 Most Watched OTT Films Of The Week Kantara Chapter 1 To The Bengal Files

OTT Most Watched: ओटीटी पर बीते हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गईं टॉप 5 फिल्में, एक तो बनी इस साल की सबसे बड़ी हिट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 03 Dec 2025 05:03 PM IST
सार

OTT Most Watched Movies This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत में बीते हफ्ते किन फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा गया है। किन फिल्मों का डंका बजा है, चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं।

विज्ञापन
Top 5 Most Watched OTT Films Of The Week Kantara Chapter 1 To The Bengal Files
ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गईं फिल्में - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीते हफ्ते भारतीय दर्शकों ने किन फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा, इसका नया रिपोर्ट कार्ड सामने आ चुका है। 24 से 30 नवंबर 2025 के बीच दर्शकों ने कम से कम 30 मिनट तक जिन फिल्मों को देखा, उनके अनुमानित आंकड़ों ने इस हफ्ते का टॉप 5 तय किया। दिलचस्प बात यह है कि सूची में शामिल एक फिल्म इस साल की अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल हिट बन चुकी है।
Trending Videos


कांतारा चैप्टर 1 
‘कांतारा चैप्टर 1’ इस हफ्ते ओटीटी व्यूअरशिप के मामले में नंबर 1 बन गई है। फिल्म थिएटर में अपनी रिलीज के समय ही चर्चा का केंद्र थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ऐतिहासिक-लोककथा की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में लगभग 845.18 करोड़ से ज्यादा की वैश्विक कमाई की थी। ओटीटी पर आते ही फिल्म ने अपनी पकड़ और मजबूत की और सिर्फ एक हफ्ते में 3.2 मिलियन भारतीय दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। ग्रामीण पौराणिकता, रहस्य और दमदार परफॉर्मेंस का यह मिश्रण इस साल की सबसे बड़ी डिजिटल हिट साबित हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Top 5 Most Watched OTT Films Of The Week Kantara Chapter 1 To The Bengal Files
बाइसन कालामादन - फोटो : एक्स
बाइसन कालामादन
साउथ सिनेमा का यह स्पोर्ट्स -ड्रामा अपनी रिलीज के समय सीमित बजट के बावजूद चर्चा में रहा था। फिल्म कुछ महीने पहले थिएटर में आई थी और अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के दम पर 46.94 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही। ओटीटी पर इसका प्रदर्शन और भी बेहतर रहा। इस हफ्ते इसे 2.3 मिलियन व्यूअरशिप मिली, जो दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म पर इसके लिए बड़ी संख्या में नई ऑडियंस जुड़ रही है।

यह खबर भी पढ़ें: इस बार बेटी सरायाह मल्होत्रा के साथ क्रिसमस मनाएंगी कियारा आडवाणी, शेयर की दिलचस्प तस्वीर

Top 5 Most Watched OTT Films Of The Week Kantara Chapter 1 To The Bengal Files
जॉली एलएलबी 3 - फोटो : एक्स
जॉली एलएलबी 3
फ्रैंचाइजी की इस तीसरी किस्त का इंतजार लंबे समय से था। रिलीज के बाद फिल्म ने सिनेमाघरों में कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा के मिश्रण के कारण बेहतरीन बिजनेस किया और लगभग 210 करोड़ की कमाई की। ओटीटी पर भी इसकी पकड़ मजबूत रही। रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते फिल्म को 1.7 मिलियन लोगों ने देखा। सीरीज के फैंस का लगातार बढ़ता प्यार इसे डिजिटल टॉप लिस्ट में बनाए हुए है।

Top 5 Most Watched OTT Films Of The Week Kantara Chapter 1 To The Bengal Files
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी - फोटो : सोशल मीडिया
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 
कॉमेडी से भरपूर ‘सनी संस्कारी’ ने अपनी हल्की-फुल्की कहानी और पारिवारिक मनोरंजन के कारण दर्शकों का दिल जीता। थिएटरों में फिल्म ने लगभग 61.85 करोड़ की कमाई की थी। ओटीटी पर इसे युवा दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इस हफ्ते 1.5 मिलियन व्यूज के साथ फिल्म मजबूती से चौथे स्थान पर रही।

Top 5 Most Watched OTT Films Of The Week Kantara Chapter 1 To The Bengal Files
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ - फोटो : x
द बंगाल फाइल्स 
इतिहास की एक संवेदनशील अवधि पर आधारित इस ड्रामा फिल्म ने रिलीज के समय काफी बहस छेड़ी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16.79 करोड़  की कमाई की थी। ओटीटी पर इसकी चर्चा एक बार फिर शुरू हुई है और इस हफ्ते इसे 1.2 मिलियन दर्शकों ने देखा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed