OTT Most Watched: ओटीटी पर बीते हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गईं टॉप 5 फिल्में, एक तो बनी इस साल की सबसे बड़ी हिट
OTT Most Watched Movies This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत में बीते हफ्ते किन फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा गया है। किन फिल्मों का डंका बजा है, चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं।
विस्तार
कांतारा चैप्टर 1
‘कांतारा चैप्टर 1’ इस हफ्ते ओटीटी व्यूअरशिप के मामले में नंबर 1 बन गई है। फिल्म थिएटर में अपनी रिलीज के समय ही चर्चा का केंद्र थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ऐतिहासिक-लोककथा की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में लगभग 845.18 करोड़ से ज्यादा की वैश्विक कमाई की थी। ओटीटी पर आते ही फिल्म ने अपनी पकड़ और मजबूत की और सिर्फ एक हफ्ते में 3.2 मिलियन भारतीय दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। ग्रामीण पौराणिकता, रहस्य और दमदार परफॉर्मेंस का यह मिश्रण इस साल की सबसे बड़ी डिजिटल हिट साबित हुई है।
साउथ सिनेमा का यह स्पोर्ट्स -ड्रामा अपनी रिलीज के समय सीमित बजट के बावजूद चर्चा में रहा था। फिल्म कुछ महीने पहले थिएटर में आई थी और अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के दम पर 46.94 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही। ओटीटी पर इसका प्रदर्शन और भी बेहतर रहा। इस हफ्ते इसे 2.3 मिलियन व्यूअरशिप मिली, जो दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म पर इसके लिए बड़ी संख्या में नई ऑडियंस जुड़ रही है।
यह खबर भी पढ़ें: इस बार बेटी सरायाह मल्होत्रा के साथ क्रिसमस मनाएंगी कियारा आडवाणी, शेयर की दिलचस्प तस्वीर
फ्रैंचाइजी की इस तीसरी किस्त का इंतजार लंबे समय से था। रिलीज के बाद फिल्म ने सिनेमाघरों में कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा के मिश्रण के कारण बेहतरीन बिजनेस किया और लगभग 210 करोड़ की कमाई की। ओटीटी पर भी इसकी पकड़ मजबूत रही। रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते फिल्म को 1.7 मिलियन लोगों ने देखा। सीरीज के फैंस का लगातार बढ़ता प्यार इसे डिजिटल टॉप लिस्ट में बनाए हुए है।
कॉमेडी से भरपूर ‘सनी संस्कारी’ ने अपनी हल्की-फुल्की कहानी और पारिवारिक मनोरंजन के कारण दर्शकों का दिल जीता। थिएटरों में फिल्म ने लगभग 61.85 करोड़ की कमाई की थी। ओटीटी पर इसे युवा दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इस हफ्ते 1.5 मिलियन व्यूज के साथ फिल्म मजबूती से चौथे स्थान पर रही।
इतिहास की एक संवेदनशील अवधि पर आधारित इस ड्रामा फिल्म ने रिलीज के समय काफी बहस छेड़ी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16.79 करोड़ की कमाई की थी। ओटीटी पर इसकी चर्चा एक बार फिर शुरू हुई है और इस हफ्ते इसे 1.2 मिलियन दर्शकों ने देखा।