सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   nidff 2025 guwahati third edition global entries full details and highlights

गुवाहाटी में होगा तीसरा फिल्म फेस्टिवल, 15 देशों से हुईं फिल्मों की एंट्रीज; क्षेत्रीय सिनेमा को मिलेगी पहचान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 03 Dec 2025 05:27 PM IST
सार

Northeast Film Festival in Guwahati: असम के गोवाहाटी में तीसरा नॉर्थईस्ट इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है। इस फेस्टिवल में 15 देशों से फिल्मों की प्रविष्टियां शामिल हुई हैं।  

विज्ञापन
nidff 2025 guwahati third edition global entries full details and highlights
फिल्म फेस्टिवल - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वोत्तर भारत के सिनेमा को वैश्विक मंच देने वाला नॉर्थईस्ट इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड फिल्म फेस्टिवल (NIDFF) इस साल अपने तीसरे संस्करण के साथ लौट रहा है। 13 दिसंबर को गुवाहाटी स्थित ज्योति चितरबन फिल्म स्टूडियो में होने वाला यह महोत्सव न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को एक मंच पर लाएगा, बल्कि पूर्वोत्तर की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को भी दुनिया के सामने पेश करेगा।
Trending Videos


सांस्कृतिक धड़कन को समर्पित ये आयोजन
यह फेस्टिवल पहले दुर्गापुर में शुरू हुआ था और लंबे समय तक रेडकार्डिनल मोशन पिक्चर्स की ओर से आयोजित होता रहा। इस बार यह आयोजन एक नए विस्तार के साथ सामने आ रहा है, क्योंकि फेस्टिवल पहली बार अखाड़ा घर सिने सोसाइटी (AGCS) के सहयोग से मनाया जा रहा है। यह सहयोग दिवंगत संगीतकार, अभिनेता और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग को समर्पित है, जिनकी कला और विरासत ने असम और पूरे पूर्वोत्तर में संगीत की नई दिशा दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


15 देशों से आईं प्रविष्टियां
फेस्टिवल को इस बार दुनिया के 15 देशों से फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, जापान, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख फिल्म उद्योग वाले देश शामिल हैं। कुल 162 फिल्मों में से एक अंतरराष्ट्रीय जूरी ने 40 फिल्मों को अंतिम चरण के लिए चुना है। यह चयन इस बात का प्रमाण है कि फेस्टिवल अब सिर्फ क्षेत्रीय आयोजन नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच बन चुका है।

क्षेत्रीय भाषाओं की चमक
NIDFF में इस बार क्षेत्रीय फिल्मों की जोरदार मौजूदगी है। फेस्टिवल में असमिया, खासी, उड़िया, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, तमिल, बंगाली, राजस्थानी, गुजराती और पंजाबी फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग होगी। इन भाषाओं और संस्कृतियों से आने वाली फिल्मों का उद्देश्य भारतीय विविधता को एक ही मंच पर प्रस्तुत करना है।

दिनभर का क्या रहेगा कार्यक्रम
महोत्सव की शुरुआत ‘भूपेन–जुबिन क्विज’ से होगी—एक मनोरंजक और ज्ञानवर्धक आयोजन, जिसका उद्देश्य भूपेन हजारिका और जुबिन गर्ग के योगदान का जश्न मनाना है। इसके बाद 11 लघु फिल्मों और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होगी।इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञों के साथ पैनल डिस्कशन भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जहां सिनेमा, तकनीक, स्टोरीटेलिंग और क्षेत्रीय फिल्म निर्माण पर चर्चा होगी।

कई श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
फेस्टिवल में फिल्मों को कई श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं- बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट नॉर्थईस्ट इंडिया स्पेशल अवॉर्ड, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर (पुरुष एवं महिला), बेस्ट डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट साउंड डिजाइन। इन पुरस्कारों का उद्देश्य उभरते फिल्मकारों को प्रोत्साहित करना और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को सिनेमा के माध्यम से आगे लाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed