‘कार में आग लग गई और मैं उसके अंदर था’, सिंगर पवनदीप राजन ने दुर्घटना वाले दिन को किया याद; अब हो रहे रिकवर
Pawandeep Rajan On Road Accident: पवनदीप राजन इस साल मई में मौत के मुंह से बाहर निकलकर आए हैं। वो एक भीषण रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। अब पहली बार सिंगर ने इस दुर्घटना पर चुप्पी तोड़ी है…
विस्तार
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन इस साल एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं। अब गायक ने इस घटना के लगभग 6-7 महीने बाद उस दिन को याद किया। सिंगर ने बताया कि उस दिन उनके साथ क्या हुआ था और किस तरह उन्हें बचाया गया।
शुरुआत में कोई मदद को नहीं आया
पवनदीप राजन हाल ही में सलीम-सुलेमान के पॉडकास्ट में पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क दुर्घटना वाले दिन को याद किया। सिंगर ने बताया कि कैसे उन्होंने उस दुखद घटना को जीवन का एक सबक बना लिया। दुर्घटना को याद करते हुए पवनदीप ने कहा कि शुरुआत में कोई भी हमारी मदद नहीं कर रहा था। फिर पुलिस आ गई। कार में आग लग गई थी और मैं उस समय उसके अंदर था। उनमें से एक ने मुझे बाहर निकाला। मुझे नहीं पता कि मैं कितनी देर अंदर रहा, लेकिन जब मैं उठा, तो मैं कार से बाहर था। फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया। मेरे दोनों पैर और एक हाथ टूट गए थे। मैंने घर फोन किया और अपने परिवार को आने के लिए कहा। मैं बस जल्द से जल्द इलाज करवाने के बारे में सोच रहा था। अब सब कुछ बेहतर हो गया है।
धीरे-धीरे रिकवर कर रहा हूं
अपनी रिकवरी के बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया कि पहले महीने तो मैं एक तरफ से दूसरी तरफ हिल भी नहीं पा रहा था। लेकिन अब मैं थोड़ा-बहुत चल पा रहा हूं, जिससे मुझे खुशी होती है। इस अनुभव ने मुझे चलने में सक्षम होने के असली मूल्य का एहसास कराया है। जब ऐसी घटनाएं घटती हैं, तो आपको उन्हें स्वीकार करना चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए और सकारात्मक रहना चाहिए। मैंने धीरे-धीरे चलना शुरू कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले महीने में मेरी गतिशीलता में और सुधार होगा। दुर्घटना के बाद मैं बिस्तर पर पड़ा रहा और जब मैं अपने घायल पैर के साथ मुंबई गया तब भी मुझे एक महीने तक हिलना-डुलना नहीं पड़ा। धीरे-धीरे मैं चलने लगा हूं और गिटार भी बजाने लगा हूं। मेरे हाथ में थोड़ी ताकत आ गई है, लेकिन उसे अभी और ठीक होने की जरूरत है।
यह खबर भी पढ़ेंः जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल, बोलीं- अब मानवता नहीं रही; मां श्रीदेवी के निधन का किया जिक्र
मुरादाबाद के पास हुआ था एक्सीडेंट
पवनदीप राजन का एक्सीडेंट तब हुआ था जब वो 5 मई को एक लाइव शो के लिए अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट पकड़ने दिल्ली जा रहे थे। सुबह करीब 3 बजे मुरादाबाद के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। शुरुआत में उन्हें पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर कई सर्जरी के लिए दिल्ली-एनसीआर के एक बेहतर अस्पताल में भेजा गया। इस हादसे में गायक के दोनों पैरों में फ्रैक्चर, दाहिने हाथ में चोट और सिर में चोट आई थी। जिसके लिए कई सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।