सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Pawandeep Rajan Recalls His Road Accident Said The Car Had Caught Fire And I Was Inside No One Was Helping

‘कार में आग लग गई और मैं उसके अंदर था’, सिंगर पवनदीप राजन ने दुर्घटना वाले दिन को किया याद; अब हो रहे रिकवर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 03 Dec 2025 05:23 PM IST
सार

Pawandeep Rajan On Road Accident: पवनदीप राजन इस साल मई में मौत के मुंह से बाहर निकलकर आए हैं। वो एक भीषण रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। अब पहली बार सिंगर ने इस दुर्घटना पर चुप्पी तोड़ी है…

विज्ञापन
Pawandeep Rajan Recalls His Road Accident Said The Car Had Caught Fire And I Was Inside No One Was Helping
पवनदीप राजन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन इस साल एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं। अब गायक ने इस घटना के लगभग 6-7 महीने बाद उस दिन को याद किया। सिंगर ने बताया कि उस दिन उनके साथ क्या हुआ था और किस तरह उन्हें बचाया गया।

Trending Videos

शुरुआत में कोई मदद को नहीं आया
पवनदीप राजन हाल ही में सलीम-सुलेमान के पॉडकास्ट में पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क दुर्घटना वाले दिन को याद किया। सिंगर ने बताया कि कैसे उन्होंने उस दुखद घटना को जीवन का एक सबक बना लिया। दुर्घटना को याद करते हुए पवनदीप ने कहा कि शुरुआत में कोई भी हमारी मदद नहीं कर रहा था। फिर पुलिस आ गई। कार में आग लग गई थी और मैं उस समय उसके अंदर था। उनमें से एक ने मुझे बाहर निकाला। मुझे नहीं पता कि मैं कितनी देर अंदर रहा, लेकिन जब मैं उठा, तो मैं कार से बाहर था। फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया। मेरे दोनों पैर और एक हाथ टूट गए थे। मैंने घर फोन किया और अपने परिवार को आने के लिए कहा। मैं बस जल्द से जल्द इलाज करवाने के बारे में सोच रहा था। अब सब कुछ बेहतर हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

धीरे-धीरे रिकवर कर रहा हूं
अपनी रिकवरी के बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया कि पहले महीने तो मैं एक तरफ से दूसरी तरफ हिल भी नहीं पा रहा था। लेकिन अब मैं थोड़ा-बहुत चल पा रहा हूं, जिससे मुझे खुशी होती है। इस अनुभव ने मुझे चलने में सक्षम होने के असली मूल्य का एहसास कराया है। जब ऐसी घटनाएं घटती हैं, तो आपको उन्हें स्वीकार करना चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए और सकारात्मक रहना चाहिए। मैंने धीरे-धीरे चलना शुरू कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले महीने में मेरी गतिशीलता में और सुधार होगा। दुर्घटना के बाद मैं बिस्तर पर पड़ा रहा और जब मैं अपने घायल पैर के साथ मुंबई गया तब भी मुझे एक महीने तक हिलना-डुलना नहीं पड़ा। धीरे-धीरे मैं चलने लगा हूं और गिटार भी बजाने लगा हूं। मेरे हाथ में थोड़ी ताकत आ गई है, लेकिन उसे अभी और ठीक होने की जरूरत है।


यह खबर भी पढ़ेंः जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल, बोलीं- अब मानवता नहीं रही; मां श्रीदेवी के निधन का किया जिक्र

मुरादाबाद के पास हुआ था एक्सीडेंट
पवनदीप राजन का एक्सीडेंट तब हुआ था जब वो 5 मई को एक लाइव शो के लिए अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट पकड़ने दिल्ली जा रहे थे। सुबह करीब 3 बजे मुरादाबाद के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। शुरुआत में उन्हें पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर कई सर्जरी के लिए दिल्ली-एनसीआर के एक बेहतर अस्पताल में भेजा गया। इस हादसे में गायक के दोनों पैरों में फ्रैक्चर, दाहिने हाथ में चोट और सिर में चोट आई थी। जिसके लिए कई सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed