जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल, बोलीं- अब मानवता नहीं रही; मां श्रीदेवी के निधन का किया जिक्र
Janhvi Kapoor On Social Media Voyeuristic Culture: जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने इस दौरान धर्मेंद्र और अपनी मां श्रीदेवी के निधन के दर्द को भी याद किया। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा…
विस्तार
अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सेलेब्स की मौतों को सनसनीखेज बनाने के लिए सोशल मीडिया और मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपनी मां श्रीदेवी और हाल ही में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन का जिक्र करते हुए, जान्हवी ने गलत खबर चलाने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने सेलेब्स के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की, जब उनकी जिंदगियां सार्वजनिक हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मीडिया का माहौल अक्सर हानिकारक सुर्खियों और कहानियों को बढ़ावा देता है।
हमने देखा धरमजी के साथ क्या हुआ
वी द वीमेन 2025 कार्यक्रम में बोलते हुए जान्हवी ने ये भी कहा कि कहीं न कहीं इस समस्या के लिए सेलेब्रिटीज भी जिम्मेदार हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि हमने देखा कि धरमजी के साथ क्या हुआ और ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। मुझे यकीन है कि यह और भी बदतर होगा। मुझे लगता है कि हम इस समस्या का हिस्सा हैं। हर बार जब हम वीडियो, हेडलाइन या कहानियां - व्यूज़, कमेंट्स, लाइक्स - देते हैं, तो हम इस संस्कृति को बढ़ावा दे रहे होते हैं।
View this post on Instagram
मां श्रीदेवी के निधन का किया जिक्र
जान्हवी ने कहा कि मीडिया में जिस तरह से मेरी मां के निधन को दिखाया गया, उससे मेरा दुःख और भी गहरा हो गया। जब मैंने अपनी मां को खोया, तो यह बहुत बुरा था। मुझे नहीं पता कि आप सब सोच भी सकते हैं कि अपने किसी इतने करीबी को खोना और उसे मीम बनते देखना कैसा होता है। मुझे यह भी नहीं पता कि इसे कैसे समझाऊं, लेकिन यह और भी बुरा हो गया है। मैं मां के निधन के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने से बचती हूं, इस डर से कि लोग सोचेंगे कि वह सुर्खियां बटोरने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हैं। उस दौरान मैं जिस एहसास और दौर से गुज़री, उसे मैं कभी शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं कि ऐसा लगे कि मैं अपनी जिंदगी के इतने दर्दनाक हिस्से को सुर्खियां बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही हूं।
हमने अपनी नैतिकता खो दी
सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया ने मानव नैतिकता को पूरी तरह से पटरी से उतारने में अकेले योगदान दिया है। मौजूदा वक्त में मानव नैतिकता चरमरा गई है और यह निराशाजनक है। पहले हमारे पास एक चेतना थी जो हमें कुछ चीजें देखने या कहने से रोकती थी, लेकिन अब वह बात नहीं रही। यह आज का संकट है कि हमने अपनी नैतिकता खो दी है। कोई मर जाता है, कोई भयानक हमला होता है और आप उन चीजों को देखना चाहते हैं जो आपको नहीं देखनी चाहिए। सोशल मीडिया के जरिए इसे बहुत बढ़ावा दिया गया है।
पेद्दी में नजर आएंगी जान्हवी
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी आखिरी बार ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई थीं। अब वो साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ तेलुगु फिल्म ‘पेद्दी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है।