सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 actress Smriti Irani Says Thanks to Gaurang Shah for designer saree

KSBKBT 2: एक बार फिर छाया तुलसी का लुक; खूबसूरत साड़ियों के लिए स्मृति ईरानी ने इस शख्स को कहा शुक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 03 Dec 2025 03:43 PM IST
सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अभिनेत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर टेलीविजन पर नजर आ रही हैं। सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के जरिए उन्होंने कमबैक किया है। फिलहाल शो में उनका लुक खूब पसंद किया जा रहा है।

विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 actress Smriti Irani Says Thanks to Gaurang Shah for designer saree
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी की भूमिका अदा करके खूब लोकप्रियता बटोरी। अब वे राजनीति में सक्रिय हैं। मगर, एक लंबे अरसे बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कमबैक किया है। वे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक बार फिर तुलसी का किरदार अदा करती दिख रही हैं। इस शो में उनकी साड़ियां खूब ट्रेंड कर रही हैं। 

Trending Videos


इंटरनेशनल डिजाइनर ने तैयार की साड़ी
सीरियल में तुलसी (स्मृति ईरानी) की साड़ियों के डिजाइन की खूब तारीफ हो रही है। इसके पीछे डिजाइनर गौरांग शाह का हाथ है। हाल ही में स्मृति ईरानी ने उनका शुक्रिया अदा किया है। गौरांग शाह इंटरनेशनल स्तर पर लोकप्रिय डिजाइनर हैं। क्राफ्ट और परंपराओं के अनूठे संगम के साथ उन्होंने तुलसी के लिए खास साड़ियां तैयार की हैं। हाल ही में गौरांग ने स्मृति ईरानी का एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, जिसमें वे साड़ी पहने दिख रही हैं। स्मृति ईरानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह पोस्ट साझा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




स्मृति ईरानी ने साझा किया पोस्ट
स्मृति ईरानी ने गौरांग शाह का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, 'आपकी कला हमारी विरासत को पूरे सम्मान के साथ जीवंत करती है। सहयोग के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया'। बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन में अधिकांश पुरानी कास्ट नजर आ रही है। शो में स्मृति ईरानी जहां तुलसी का रोल निभा रही हैं, वहीं मिहिर के रूप में अमर उपाध्याय नजर आ रहे हैं। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 actress Smriti Irani Says Thanks to Gaurang Shah for designer saree
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 - फोटो : इंस्टाग्राम

परी-रणविजय की शादी रुकवाने की कोशिश में जुटी तुलसी
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इस वक्त दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। विरानी परिवार में इस वक्त परी और रणविजय की शादी की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, तुलसी इस शादी को रुकवाने की हर कोशिश में जुटी है। वह प्राइवेट डिटेक्टिव से रणविजय की जासूसी करवाती है, जहां कई अहम बातें पता चलती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed