क्या तुलसी के सामने एक्सपोज होगी नोयना? जेल की हवा खाएगा मिहिर विरानी; प्राइवेट डिटेक्टिव खोलेगा सारे राज
KSBKBT 2 Update: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की कहानी नए-नए मोड़ ले रही है। आगामी एपिसोड में मिहिर विरानी जेल की सलाखों के पीछे नजर आएगा। आखिर किसने रची होगी यह साजिश?
विस्तार
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन दिनों विरानी हाउस में परी और रणविजय की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दूसरी तरफ नोयना भी विक्रम के साथ घर बसाने वाली है। नोयना के इस फैसले से मिहिर हैरान है। बीते दिनों मिहिर और नोयना के बीच जो कुछ भी हुआ, उसे लेकर मिहिर अपराधबोध में है और तुलसी से दूरी बना रहा है। मगर, आगामी एपिसोड में मिहिर को जेल के पीछे देखा जाएगा।
क्या रणविजय की सच्चाई उजागर करेगी तुलसी?
परी और रणविजय की शादी की तैयारी विरानी परिवार में बेशक खुशी-खुशी हो रही हों, लेकिन तुलसी इस शादी को रोकने के लिए हर कोशिश में जुटी है। वह सबके सामने रणविजय की सच्चाई लाने के लिए प्राइवेट डिटेक्टिव रंगनाथन की मदद लेती है। दूसरी तरफ, नोयना के मंगेतर विक्रम ने नोयना की जासूसी कराने के लिए रंगनाथन की मदद ली है।
नोयना और मिहिर को एक्सपोज करेगा डिटेक्टिव
नोयना की जासूसी के दौरान रंगनाथन को पता चलता है कि बीते दिनों नोयना जिस पुल से कूदी थी, वहां उसे बचाने मिहिर पहुंचा था। उसे सबूत के रूप में वह तस्वीर भी मिल गई है, जब नोयना को गोद में थामे मिहिर पुल के पास नजर आ रहा है। रंगनाथन नोयना के घर जाकर उसे वह तस्वीर दिखाता है। वहीं, परी का मंगेतर रणविजय भी मिहिर की कंपनी में फ्रॉड करके लाखों रुपये निकाल लेता है। इस बीच तुलसी अपने पति मिहिर की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम कराने को तैयार हो जाती है, जिससे वह इनकार करती आ रही थी।
किसने कराई मिहिर को जेल?
मगर, आने वाले एपिसोड में एक चौंकाने वाला सीन देखने को मिलेगा। शांति निकेतन में अचानक पुलिस पहुंचती है और मिहिर विरानी को गिरफ्तार करती है। मिहिर को आखिर किसने सलाखों के पीछे पहुंचाया है? क्या वह अपने होने वाले दमाद रणविजय की साजिश का शिकार हुआ है या नोयना ने धोखा दिया है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।