'जटाधरा का ट्रेलर रिलीज', खौफनाक कहानी से खुलेगा खजाने का राज, धन पिशाचिनी के रूप में सोनाक्षी का रौद्र रूप
Jatadhara Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू अभिनीत फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। खौफनाक खजाने की खोज से लेकर दिखी, धन पिशाचिनी की अद्भुत शक्तियों की अनोखी कहानी।

विस्तार


आज साउथ स्टार महेश बाबू ने सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर लॉन्च किया है। 'जटाधारा' एक पैन इंडिया सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है, जो पौराणिक कथाओं, आस्था और लोककथाओं पर आधारित है।

फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर कई साल पहले खजाने की कहानी से शुरू होता है। जिसकी रक्षा करती है धन पिशाचिनी (सोनाक्षी सिन्हा)। शिल्पा शिरोडकर के घर में छिपा होता है खजाने का रहस्य, जिसे पाने की चाह में वह शमशान में तंत्र विद्या तक करने पहुंच जाती हैं। वहीं उनका बेटा सुधीर बाबू एक घोस्ट हंटर है, क्योंकि उसे लगता है कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है।

यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें दिव्या खोसला, सोनाक्षी सिन्हा, सुधीर बाबू और शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी और रोहित पाठक जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माणा जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने मिलकर किया है। इस फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने मिलकर किया है।
यह भी पढ़ें: 'आपकी बहुत याद आती है...', पत्नी स्मिता को याद कर भावुक हुए राज बब्बर, साझा की खूबसूरत तस्वीर