{"_id":"62ceb8f80bdbd960791b1117","slug":"mallika-sherawat-compare-murder-with-gehraaiyaan-said-what-deepika-padukone-is-doing-today-i-did-15-years-ago","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत ने की ‘गहराइयां’ की ‘मर्डर’ से तुलना, बोलीं- दीपिका वो कर रही हैं जो मैंने...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत ने की ‘गहराइयां’ की ‘मर्डर’ से तुलना, बोलीं- दीपिका वो कर रही हैं जो मैंने...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Wed, 13 Jul 2022 05:52 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने कई वर्षों से बॉलीवुड से दूरी बना रखी थी, जिसके बाद अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। मल्लिका जल्द ही निर्देशक रजत कपूर की फिल्म 'आरके' से बॉलीवुड में दोबारा एंट्री करेंगी। हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' की तुलना दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' से की है।
Trending Videos
2 of 4
मल्लिका शेरावत
- फोटो : Instagram
दरअसल, मल्लिका शेरावत एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव को लेकर बात कर रही थीं। मल्लिका ने कहा कि इंडस्ट्री के एक वर्ग ने हमेशा उनके ग्लैमर के बारे में बात की है, अभिनय की नहीं। इंडस्ट्री में उनकी छवि हमेशा ऐसी ही रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले फिल्मों में हीरोइन या तो बहुत अच्छी, सती-सावित्री प्रकार की थीं, जो कुछ भी जानने के लिए बहुत मासूम थीं, या वे चरित्रहीन थीं। केवल दो प्रकार की भूमिकाएं ही हीरोइन के लिए लिखी जाती थीं। अब इसमें काफी कुछ बदल गया है। महिला किरदारों को इंसान के रूप में दिखाया जाता है। वह खुश या उदास हो सकती हैं। वह गलतियां भी कर सकती हैं, लड़खड़ा सकती हैं और इन सबके बावजूद आप उनसे प्यार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
मल्लिका शेरावत
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके आगे मल्लिका ने कहा, 'जब मैंने मर्डर की तो ऐसा हंगामा खड़ा हो गया था। मेरे ऑनस्क्रीन किस करने और बिकिनी पहनने को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें कीं। दीपिका पादुकोण ने जो गहराइयां में किया, वह मैंने 15 साल पहले किया था, लेकिन तब लोग बहुत संकीर्ण सोच वाले थे। मैं आपको बता दूं कि इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर की बात करते थे, मेरी एक्टिंग की नहीं। मैंने दशावतारम, प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम में भी काम किया, लेकिन किसी ने भी मेरे अभिनय के बारे में बात नहीं की।'
4 of 4
मल्लिका शेरावत
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
बता दें कि अनुराग बसु द्वारा निर्देशित 'मर्डर' में मल्लिका शेरावत इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में दोनों ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिस पर उस समय खूब हंगामा हुआ था। वहीं, अब मल्लिका 'आरके' की रिलीज के लिए तैयार हैं। रजत कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 22 जुलाई को एक रिलीज के लिए तैयार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।