{"_id":"697b1c59b4e7f329ac0ed098","slug":"mardani-3-actress-rani-mukherjee-statement-on-women-sparks-controversy-in-social-media-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"महिलाओं को लेकर दिए बयान पर ट्रोल हुईं रानी मुखर्जी, फूटा यूजर्स का गुस्सा; बोले- आपको यह मजाक लग रहा है?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
महिलाओं को लेकर दिए बयान पर ट्रोल हुईं रानी मुखर्जी, फूटा यूजर्स का गुस्सा; बोले- आपको यह मजाक लग रहा है?
एंटरटेनमेंट डेस्क,अमर उजाला
Published by: गोधूलि श्रीवास्तव
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Rani Mukherjee Controversy: रानी मुखर्जी ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने तीस साल पूरे किए हैं। अब उनकी फिल्म' 'मर्दानी 3' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से करते हुए रानी महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात कर रही हैं। मगर इस बार कुछ ऐसा हुआ कि रानी को सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ गया।
रानी मुखर्जी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्ट्रेस इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। पिछले दिनों जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तब रानी को फैंस समेत सेलेब्स का भी खूब प्यार मिला था। अब हाल ही में रानी ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया जो फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। जानें उन्होंने क्या कहा?
घर के माहौल पर क्या बोलीं रानी?
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में रानी आम घरों में महिलाओं की स्थिती पर बात कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'एक घर में रहने वाले जोड़े के बीच बराबरी होनी चाहिए। अगर पुरुष अपनी आवाज तेज कर सकता है ? तो महिलाओं को भी चिल्ला कर बात करनी चाहिए।
अक्सर बेटे का व्यवहार उसके पिता पर आधारित होता है। जिस तरह उसके पिता उसकी मां के साथ व्यवहार करेंगे वैसा ही वो करेगा। अगर पिता का व्यवहार मां के साथ अच्छा होगा तो वो आगे जाकर समाज में भी लड़कियों के साथ भी अच्छा ही व्यवहार करेगा। ये सब कुछ हमारे घर से शुरू होता है।'
स्कूल में रानी ने लड़के को मारा था थप्पड़
अभिनेत्री ने इस इंटरव्यू में अपने बचपन का एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने कहा, 'अपने जीवन में मैंने सिर्फ एक बार किसी को थप्पड़ मारा है। मैंने स्कूल के दिनों में एक लड़के को उसके व्यवहार के लिए सबक सिखाया था। उस लड़के को छोड़कर बाकी के सारे लड़के मेरे दोस्त थे। अब आप ये मेरे पति से मत पूछना कि उनके साथ मैं घर पर क्या करती हूं?'
Trending Videos
घर के माहौल पर क्या बोलीं रानी?
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में रानी आम घरों में महिलाओं की स्थिती पर बात कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'एक घर में रहने वाले जोड़े के बीच बराबरी होनी चाहिए। अगर पुरुष अपनी आवाज तेज कर सकता है ? तो महिलाओं को भी चिल्ला कर बात करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्सर बेटे का व्यवहार उसके पिता पर आधारित होता है। जिस तरह उसके पिता उसकी मां के साथ व्यवहार करेंगे वैसा ही वो करेगा। अगर पिता का व्यवहार मां के साथ अच्छा होगा तो वो आगे जाकर समाज में भी लड़कियों के साथ भी अच्छा ही व्यवहार करेगा। ये सब कुछ हमारे घर से शुरू होता है।'
रानी मुखर्जी
- फोटो : इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया यूजर्स हुए नाराज
रानी को इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
रानी को इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
- एक यूजर ने लिखा, 'यह कहते हुए रानी को लग रहा है कि वो काफी मजाकिया लग रहीं हैं, मगर ऐसा नहीं है।'
- एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'उन्हें लग रहा है कि उन्होंने काफी अलग और अच्छी बात की है।'
- वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'यह किस तरह का व्यवहार है? अगर रानी पुरानी पीढ़ी की हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वो कुछ भी कह सकती हैं।'
स्कूल में रानी ने लड़के को मारा था थप्पड़
अभिनेत्री ने इस इंटरव्यू में अपने बचपन का एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने कहा, 'अपने जीवन में मैंने सिर्फ एक बार किसी को थप्पड़ मारा है। मैंने स्कूल के दिनों में एक लड़के को उसके व्यवहार के लिए सबक सिखाया था। उस लड़के को छोड़कर बाकी के सारे लड़के मेरे दोस्त थे। अब आप ये मेरे पति से मत पूछना कि उनके साथ मैं घर पर क्या करती हूं?'
'मर्दानी 3'
- फोटो : X
कब होगी रिलीज ‘मर्दानी 3’
फिल्म ‘मर्दानी 3’ इस शुक्रवार यानी 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला हैं। फिल्म में रानी के अलावा जानकी बोड़ीवाला और मल्लिका प्रसाद अहम किरदारों में नजर आएंगी।
फिल्म ‘मर्दानी 3’ इस शुक्रवार यानी 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला हैं। फिल्म में रानी के अलावा जानकी बोड़ीवाला और मल्लिका प्रसाद अहम किरदारों में नजर आएंगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन