क्या ‘बॉर्डर 2’ की वजह से अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग? प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने दी तीखी प्रतिक्रिया
Arijit Singh Quit Playback Singing: हाल ही में सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह दिया। इसके पीछे उन्होंने कई कारण बताए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चा है कि उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ से जुड़े एक विवाद के कारण ऐसा किया है। जब इस बारे में प्रोड्यूसर भूषण कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
विस्तार
सिंगर अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की घोषणा से फैंस दुखी हैं। इसी बीच एक चर्चा सोशल मीडिया पर यह भी है कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे…’ को अरिजीत से जबरदस्ती रिकॉर्ड करवाया गया। इस मामले पर जब टी-सीरीज के मालिक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार से सवाल किया गया तो वह काफी नाराज नजर आए। उन्होंने इस मामले पर क्या रिएक्शन दिया, जानिए?
भूषण कुमार बोले- यह सब बकवास है
अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने और ‘घर कब आओगे’ गाने की कंट्रोवर्सी को लेकर भूषण कुमार ने हालिया एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा है। वह एचटी सिटी को दिए एक इंटरव्यू में कहते हैं, ‘प्लीज अरिजीत को फोन करके पूछिए, यह सब बकवास है।’
अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की पीछे क्या वजह बताई?
अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अरिजीत ने एक पोस्ट किया और अपने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का ऐलान किया। वह पोस्ट लिखा, ‘इसका सिर्फ एक कारण नहीं है। कई कारण हैं। मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा था। आखिरकार मैंने हिम्मत जुटा ली है।’ अरिजीत सिंह ने बताया कि उनका जाना किसी खास घटना का नतीजा नहीं था बल्कि यह एक धीरे-धीरे होने वाला प्रोसेस था।
अपने बचे हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह ने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह अपने बचे हुए प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे। वह पोस्ट में लिखते हैं, ‘मेरे पास अभी भी कुछ काम बाकी हैं, जिन्हें मुझे पूरा करना है। मैं उन्हें पूरा करूंगा। इसलिए हो सकता है कि आप इस साल कुछ और गाने रिलीज होते हुए देखें। बस यह साफ कर दूं, मैं म्यूजिक बनाना बंद नहीं करूंगा।’