{"_id":"6204fc21eb91324bbf234cb5","slug":"nawazuddin-siddiqui-net-worth-2022-income-assets-and-cars","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इन कारों की करते हैं सवारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इन कारों की करते हैं सवारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Thu, 10 Feb 2022 05:20 PM IST
विज्ञापन
सार
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से आकर मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित होने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। लेकिन इस वक्त वह एक सफल अभिनेता हैं और उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति और कई लग्जरी कारें हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : Instagram
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से आकर मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित होने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। लेकिन इस वक्त वह एक सफल अभिनेता हैं और उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति और कई लग्जरी कारें हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास 96 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। उन्होंने मुंबई में अपना ड्रीम होम भी खरीद लिया है, जिसका नाम नवाब रखा है। नवाजुद्दीन का यह ड्रीम होम मुंबई के यारी रोड पर स्थित है। इसे बनने में तीन साल लगे हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि सच बोलूं तो मैंने कभी प्लान किया ही नहीं था कि मुझे एक घर चाहिए। घर होना चाहिए, इस कॉन्सेप्ट में मेरा विश्वास ही नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी ने मुझे प्लॉट दिखाया तो मैंने सोचा चलो बनाते हैं क्या फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस घर को बनाने के पीछे बहुत सारी कड़ी मेहनत इनवेस्ट हुई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मासिक इनकम करीब 1 करोड़ रुपये है। उन्होंने साल 2017 में एक लग्जरी घर खरीदा था जिसकी कीमत 12.8 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें मर्सिडीज बेंच, बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को कंगना रणौत प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके अलावा, नवाज टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' में निगेटिव रोल में भी नजर आने वाले हैं।