'ओ रोमियो' के निर्माताओं ने सेट से शेयर कीं बीटीएस तस्वीरें, दिखा शाहिद कपूर और दिशा पाटनी का किलर लुक
O Romeo BTS Photos: 'ओ रोमियो' के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का एक नया गाना 'आशिकों की कॉलोनी' रिलीज किया था। वहीं आज निर्माताओं ने फिल्म के सेट से इसी गाने की कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कर शाहिद और दिशा के फैंस को खुश कर दिया है।
विस्तार
'ओ रोमियो' का गाना 'आशिकों की कॉलोनी' हाल ही में रिलीज हुआ। इस जोशीले डांस नंबर में दिशा पाटनी और शाहिद कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। फिल्म के निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने इस गाने का संगीत तैयार किया है और इसे मधुबंती बागची और जावेद अली ने गाया है। इसके बोल भारद्वाज के पुराने सहयोगी गुलजार ने लिखे हैं। वहीं, आज निर्माताओं ने इसी गाने की कई शानदार बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं।
'ओ रोमियो' की बीटीएस तस्वीरें
साजिद नाडियाडवाला ने आज इंस्टाग्राम पर 'ओ रोमियो' के गाने 'आशिकों की कॉलोनी' की कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही इस पोस्ट के साथ निर्माताओं ने यह भी जानकारी दी है कि यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह दूसरा गाना है, इससे पहले रोमांटिक ट्रैक 'हम तो तेरे ही लिए थे' रिलीज हुआ था। अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए पहले गाने में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आए थे। इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं और संगीत विशाल भारद्वाज ने तैयार किया है।
View this post on Instagram
क्या 'ओ'रोमियो' असली जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक किरदार पर बनी है। यह किरदार गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की जिंदगी से जुड़ा है। फिल्म में असली अपराध की कहानियां डाली गई हैं, जो दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आएगी।
विशाल भारद्वाज की वापसी
'ओ'रोमियो' विशाल भारद्वाज की सिनेमा में वापसी की निशानी है। विशाल भारद्वाज को 2000 के दशक की शुरुआत में 'मकबूल' और 'ओमकारा' जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'कमीने', 'हैदर', और '7 खून माफ' जैसी फिल्में भी बनाईं। 2018 में 'पटाखा' के बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स पर 'खुफिया' और सोनीलिव पर 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली' जैसी सीरीज बनाईं। अब 'ओ'रोमियो' से वे लंबे समय बाद थिएटर में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं।
'ओ रोमियो' वैलेंटाइन डे पर थिएटर में रिलीज होगी। यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज हो रही है, जो वैलेंटाइन डे के मौके पर आ रही है। इसमें नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया जैसे मशहूर कलाकार हैं।
यह भी पढ़ें: भारती सिंह ने किया दूसरे बेटे का नामकरण, शेयर कीं प्यारी तस्वीरें; सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं