Dhurandhar Box Office: दूर-देशों तक दहाड़ रही 'धुरंधर'; विदेशों में 300 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंची फिल्म
Dhurandhar Box Office: फिल्म 'धुरंधर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। ऐसा ही जलवा विदेशों में भी दिखाया है। आठवें सप्ताह तक भी इसका जलवा कायम है और फिल्म जादुई आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है।
विस्तार
बीते वर्ष दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। महीनेभर से ज्यादा वक्त तक इसने बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज किया। आलम यह रहा कि इसने अपने साथ और अपने बाद रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को घुटनों पर ला दिया। हालांकि, 'बॉर्डर 2' इसके सामने मजबूती से टिक गई। 'बॉर्डर 2' की मजबूत पकड़ के बावजूद भी 'धुरंधर' का कमाल देश और विदेश में जारी है।
कितना हुआ ओवरसीज कलेक्शन?
फिल्म 'धुरंधर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल दिखाया ही है, साथ ही विदेशों में भी यह धमाल कर रही है। विदेशी कलेक्शन के मामले में यह 300 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच चुकी है। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने आज बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फिल्म के ओवरसीज कारोबार कि जानकारी साझा की है। फिल्म 'धुरंधर' विदेश में अब तक 32.573 मिलियन डॉलर कमा चुकी है यानी भारतीय मुद्रा में 298 करोड़ रुपये। यह कारोबार ग्रॉस कलेक्शन के आधार पर है।
#Xclusiv... 'DHURANDHAR' NEARS ₹ 300 CR MARK OVERSEAS... #Dhurandhar continues to roar in the international markets… The overseas total *after Weekend 8* [excluding #UAE - #GCC] has crossed $ 32.5 million / ₹ 298 cr.#USA + #Canada alone have contributed a massive $ 18.45… pic.twitter.com/aYBStKrK9j
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2026
यूएसए और कनाडा में सबसे ज्यादा भौकाल
फिल्म 'धुरंधर' को सबसे ज्यादा प्यार यूएस और कनाडा में मिल रहा है। फिल्म ने कुल ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन (32.573 मिलियन डॉलर ) में से 18.45 मिलियन डॉलर तो अकेले सिर्फ यूएस और कनाडा से कमाया है। फिल्म 'धुरंधर' 05 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई एक्शन फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूत स्थिति
फिल्म 'धुरंधर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूती से टिकी हुई है। हालांकि, अब यह सीमित स्क्रीन्स पर ही दिखाई जा रही है। 'बॉर्डर 2' अब अच्छा प्रदर्शन कर रही है, मगर इसके बावजूद 'धुरंधर' भी कमाई कर रही है। तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ क्लब के नजदीक है। आठवें सप्ताहांत और फिर गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर इसने शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म का नेट कलेक्शन 890.80 करोड़ रुपये हो गया है।
#Xclusiv... 'DHURANDHAR' NEARS ₹ 300 CR MARK OVERSEAS... #Dhurandhar continues to roar in the international markets… The overseas total *after Weekend 8* [excluding #UAE - #GCC] has crossed $ 32.5 million / ₹ 298 cr.#USA + #Canada alone have contributed a massive $ 18.45… pic.twitter.com/aYBStKrK9j
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2026