Diljit Dosanjh: कभी 'बॉर्डर' देखने तक के लिए नहीं थे पैसे, 'बॉर्डर 2' में नजर आए दिलजीत ने साझा किया किस्सा
Diljit Dosanjh: अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने फिल्म 'बॉर्डर' देखने का दिलचस्प किस्सा बताया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का किस कदर क्रेज था।
विस्तार
बुधवार को दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा 'शोर बहुत था कि 'बॉर्डर' आई है। तब घर वाले थिएटर में जाने नहीं देते थे। मेरे पास पैसे नहीं थे कि हम थियेटर में इसे देखें। फिर मैंने इसे टीवी पर देखा। मैंने दो तीन बार देखी है फिल्म। मुझे लगता था कि यह मेरे देश की फिल्म है। मेरे मोहल्ले में एक बंदा फिल्म देख कर आया था, वह बता रहा था कि फिल्म को लोग एंजॉय कर रहे थे। कमाल का माहौल था थिएटर में। उसकी बातें सुन कर मैं बहुत उत्साहित हो गया था। मैं सोच रहा था कि जब टीवी पर आएगी तब देखूंगा। फिर मैंने टीवी पर फिल्म देखी।'
उन्होंने आगे कहा 'अभी मेरी फीलिंग यह है कि जो भगवान दे रहा है मैं ले रहा हूं। मैं अपने आपको इस लायक नहीं समझता कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बन पाऊं। हालांकि जो भी भगवान दे रहा है उसके लिए शुक्र है उसका। निर्मल जी का शुक्र है कि उन्होंने हमें ये मौका दिया।'
फिल्म में दिलजीत ने परमवीर चक्र फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल निभाया है। 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं। जबकि जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ थे। 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी।
'आप आर्टिस्ट को मार रहे हैं', क्या फिल्ममेकर्स की इस बात को लेकर अब तक दुखी हैं अरिजीत सिंह?
'बॉर्डर 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार तक 200 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं।