{"_id":"6979e86cd5690d7f0703adfc","slug":"bollywood-actors-who-were-replaced-during-shooting-rekha-aishwarya-shraddha-kapoor-rinke-khanna-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ऐश्वर्या राय से लेकर श्रद्धा कपूर तक, फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद इन कलाकारों को किया गया रिप्लेस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
ऐश्वर्या राय से लेकर श्रद्धा कपूर तक, फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद इन कलाकारों को किया गया रिप्लेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 28 Jan 2026 04:17 PM IST
सार
Bollywood Actors Replaced Mid Film: बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को फिल्म से तब रिप्लेस कर दिया गया जब फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। आइए इन कलाकारों पर एक नजर डालते हैं।
विज्ञापन
1 of 6
ऐश्वर्या, रेखा, श्रद्धा कपूर
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
बॉलीवुड के कई किस्से हैरान करने वाले हैं। ऐसे ही किस्से फिल्मों से कलाकारों को रिप्लेस करने के हैं। कई फिल्मों में कलाकारों को तब रिप्लेस कर दिया गया जब उन्होंने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी थी। रिप्लेस के बाद कुछ फिल्में अच्छी चलीं। आइए जानते हैं किन कलाकारों को फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के बाद रिप्लेस किया गया।
Trending Videos
2 of 6
श्रद्धा कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम@shraddhakapoor
श्रद्धा कपूर
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'साइना' में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के रोल के लिए श्रद्धा कपूर को साइन किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। ट्रेनिंग में देरी और शेड्यूलिंग की वजह से उन्हें इस फिल्म से हटा कर परिणीति चोपड़ा को लिया गया। इस मामले पर जब परिणीति से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना ध्यान किरदार निभाने पर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
रेखा
- फोटो : सोशल मीडिया
रेखा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा को फिल्म 'फितूर' (2016) में बेगम हजरत जहां के रोल के लिए लिया गया। उनके साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। हालांकि फिल्म के बीच में फिल्मेकर्स ने फैसला किया कि वह रेखा के बजाए तब्बू को लेंगे। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक टीम को लगा कि इस रोल के लिए सबसे अच्छी अभिनेत्री तब्बू रहेंगी। इसलिए यह फैसला किया गया।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, हालांकि उन्हें भी एक फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया। फिल्म 'चलते चलते' (2003) में शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय को लिया गया था। उस समय किसी वजह से उन्हें फिल्म से हटा कर रानी मुकर्जी को लिया गया। ऐश्वर्या के फिल्म से हटने पर शाहरुख खान दुखी हुए थे।
विज्ञापन
5 of 6
रिंकी खन्ना
- फोटो : आईएमडीबी
रिंकी खन्ना
फिल्म 'कंपनी' (2002) में पहले रिंकी खन्ना को लिया गया था। फिल्म का कुछ हिस्सा शूट हो चुका था। बाद में निर्देशक को लगा कि इसमें कोई बड़ी एक्ट्रेस होनी चाहिए। इसके बाद उनकी जगह फिल्म में मनीषा कोइराला को लिया गया। उन्होंने शुरू से इस फिल्म की शूटिंग की। फिल्म में मनीषा के काम की काफी तारीफ हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।