पद्म भूषण की घोषणा के बाद ‘पदयात्रा’ के सेट पर सम्मानित हुए ममूटी, केक काटकर मनाया जश्न; साथ में दिखी पूरी टीम
Mammootty Honoured On Padayaatra Set: ममूटी को पद्म भूषण मिलने की घोषणा के बाद से ही मलयालम सिनेमा में खुशी है। अब अभिनेता को उनकी फिल्म ‘पदयात्रा’ के सेट पर सम्मानित किया गया है।
विस्तार
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी को देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा की जा चुकी है। यह ममूटी के साथ पूरे मलयालम सिनेमा के लिए एक गर्व की बात है। ऐसे में इस सम्मान की घोषणा के बाद अब ममूटी अपनी आगामी फिल्म ‘पदयात्रा’ के सेट पर पहुंचे, तो वहां फिल्म की टीम द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
ममूटी को किया गया सम्मानित
सोशल मीडिया पर ममूटी की कंपनी, जो कि 'पदयात्रा' के निर्माताओं में से एक हैं। उस कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की गईं। साथ ही पोस्ट में ये जानकारी दी गई कि ममूटी को ‘पदयात्रा’ के सेट पर पद्म भूषण मिलने के बाद सम्मानित किया गया। फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन ने ममूटी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बाद में इस खुशी के मौके पर फिल्म की टीम ने एक केक भी काटा। इस दौरान फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण कलाकार ग्रेस एंटनी और इंद्रन्स भी उपस्थित रहे। ममूटी मलयालम सिनेमा के पद्म भूषण प्राप्त करने वाले चौथे अभिनेता बन गए हैं। यह सम्मान 1998 में ममूटी को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने के 28 वर्ष बाद प्राप्त हुआ है।
Cherishing happy moments from the sets of #Padayaatra on Our Dearest @mammukka achieving the prestigious Padma Bhushan.#Mammootty #PadmaAwards2026 #MammoottyKampany pic.twitter.com/3HteBFtcQG
— MammoottyKampany (@MKampanyOffl) January 27, 2026
32 साल बाद साथ आ रहे ममूटी और अदूर
‘पदयात्रा’ ममूटी और अदूर गोपालकृष्णन की साथ में चौथी फिल्म है। इससे पहले वे ‘अनंतराम’, ‘मथिलुकल’ और ‘विधेयन’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास है क्योंकि 32 साल के अंतराल के बाद ये दोनों फिर से साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण ममूटी के बैनर तले हो रहा है और फिलहाल इसका निर्माण कार्य जारी है। अदूर ने लेखक और पूर्व आईएएस अधिकारी के.वी. मोहन कुमार के साथ मिलकर कहानी लिखी है।
यह खबर भी पढ़ेंः प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के बाद क्या करने वाले हैं अरिजीत सिंह? अनुराग बसु ने दी बड़ी हिंट; शुरू हो चुका है काम
पैट्रियट में नजर आएंगे ममूटी
वर्कफ्रंट की बात करें तो ममूटी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पैट्रियट’ को लेकर चर्चाओं में हैं। महेश नारायणन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ममूटी के अलावा मोहनलाल, फहाद फासिल, कुंचको बोबन, नयनतारा, दर्शना राजेंद्रन और रेवती प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 23 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।