क्या ठंडे बस्ते में चली गई जूनियर एनटीआर की ‘देवरा पार्ट 2’? अब शूटिंग और फिल्म से जुड़ी सामने आई बड़ी अपडेट
Devara Part 2: जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन खबरें आईं कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब ‘देवरा पार्ट 2’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जानिए क्या है नई अपडेट…
विस्तार
साल 2024 में आई जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि ‘देवरा पार्ट 2’ ठंडे बस्ते में चली गई है और फिल्म नहीं बन रही है। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स में शामिल सुधाकर मिकिलिनेनी ने ‘देवरा पार्ट 2’ को लेकर बड़ी अपडेट दी गई है।
इस साल मई में शुरू होगी शूटिंग
हाल ही में एक कार्यक्रम में 'देवरा' के निर्माताओं में से एक सुधाकर मिकिलिनेनी से फिल्म के बारे में अपडेट दिया है। जब सुधाकर से ‘देवरा पार्ट 2’ पर अपडेट देने और यह बताने के लिए कहा गया कि क्या इसे बंद कर दिया गया है? तब उन्होंने जवाब दिया, ‘हम इस साल मई में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। हम इसे अगले साल 2027 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। यह फिल्म निश्चित रूप से एक और ब्लॉकबस्टर हिट होगी।’ सुधाकर के फिल्म को लेकर अपडेट देते ही फैंस ने राहत की सांस ली है। अब फैंस का ‘देवरा पार्ट 2’ को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
ऐसी थी देवरा की कहानी
‘देवरा: पार्ट 1’ में देवरा और उसके बेटे वारा की कहानी दिखाई गई है, जो एक समुद्री डाकू से समाजसेवी बन जाता है। दोनों किरदार जूनियर एनटीआर ने निभाए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया ही हासिल हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज भी अहम किरदार में थे।
यह खबर भी पढ़ेंः सलमान से विवाद ने छीने कई गाने, अब उन्हीं के लिए आखिरी गाना गाकर लिया रिटायरमेंट; पढ़ें अरिजीत से जुड़े किस्से
‘वॉर 2’ में नजर आए थे जूनियर एनटीआर
‘देवरा पार्ट 1’ के बाद जूनियर एनटीआर आखिरी बार ‘वॉर 2’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। काफी बड़े बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिली थीं।