सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   actor politician Ravi Kishan Reaction on Thalapathy Vijay film Jana Nayagan CBFC battle ongoing controversy

क्या रवि किशन सुलझाएंगे 'जन नायकन' का सेंसर विवाद? बोले- 'चिंता न करें, मैं खुद सूचना मंत्रालय से बात करूंगा'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 28 Jan 2026 03:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Jana Nayagan Controversy: एक्टर विजय फिल्म 'जन नायकन' को लेकर सुर्खियों में है। सेंसर सर्टिफिकेट न मिल पाने के चलते अब तक फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। मामला कोर्ट में है। इस बीच पॉलिटिशियन और एक्टर रवि किशन ने इस मसले पर रिएक्शन दिया है।

actor politician Ravi Kishan Reaction on Thalapathy Vijay film Jana Nayagan CBFC battle ongoing controversy
रवि किशन-'जन नायकन' - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक्टर थलपति विजय अब अभिनय से राजनीति में कदम रख चुके हैं। बतौर एक्टर उनकी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' है, जो 09 जनवरी को रिलीज होनी थी। मगर, सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिलने के चलते अब तक यह दर्शकों तक नहीं पहुंची है। मेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मगर, अभी तक रिलीज डेट स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस बीच एक्टर रवि किशन ने फिल्म को लेकर चल रहे सेंसर विवाद पर रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने इस मामले को सुलझाने की पेशकश भी की है। 

Trending Videos


रवि किशन बोले- 'मैं सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हूं'
अभिनेता रवि किशन ने हाल ही में 'स्क्रीन' से खास बातचीत में फिल्म 'जन नायकन' के सेंसर विवाद पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। रवि किशन ने कहा, 'मुझे इसके बारे में आपसे पता चल रहा है। वैसे, मुझे कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन एक सांसद होने के नाते, सिनेमा वाले सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। वे मुझे लिख सकते हैं या मुझे कॉल कर सकते हैं। अगर कोई फिल्म अटकी हुई है, तो मैं निश्चित रूप से सेंसर बोर्ड को कॉल कर सकता हूं'।

विज्ञापन
विज्ञापन

सेंसर बोर्ड पर वर्कलोड की बात कही
रवि किशन ने आगे बताया कि फिल्म के सर्टिफिकेशन में देरी इतनी आम क्यों हो गई है? उन्होंने सेंसर बोर्ड पर बढ़ते वर्कलोड और जांच की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, 'देरी का कारण यह हो सकता है कि उन्हें एक फिल्म में कई चीजों को स्कैन करना पड़ता है। उन्हें यह पक्का करना होता है कि भाषा सही हो, किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों और असल जिंदगी की घटनाओं को गलत तरीके से पेश न किया जाए। इस प्रक्रिया में बहुत कुछ होता है। असली सवाल यह है कि पैनल के सदस्य एक दिन में असल में कितनी स्क्रीनिंग कर सकते हैं'। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, 'आपके जरिए मैं यह बात अपने परिवार- फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचाना चाहता हूं। वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। यह सब हमारी सरकार के सत्ता में रहते हुए हो रहा है, इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी इंडस्ट्री का ख्याल रखूं। उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है'।

बोले- 'संसद में उठाएंगे मुद्दा'
एक्टर ने आगे बताया कि वह इस मुद्दे को पार्लियामेंट लेवल पर उठाने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं खुद निजी रूप से सूचना मंत्रालय से बात करूंगा। संसद का सेशन जल्द ही शुरू होगा और मैं यह पक्का करूंगा कि हम सेंसर बोर्ड को बड़ा, बेहतर सुविधाओं वाला और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया को सहज बनाकर कैसे सुधार सकते हैं, ताकि प्रोड्यूसर समय पर फिल्में रिलीज कर सकें'।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed