'धुरंधर' और 'बॉर्डर 2' के हल्ला के बीच चुपचाप नोट छाप रही यह मराठी फिल्म, गणतंत्र दिवस पर कमाए इतने
Krantijyoti Vidyalay Marathi Madhyam Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' के बाद 'बॉर्डर 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। मगर, इन दोनों फिल्मों के दबदबे के बीच एक मराठी फिल्म भी चुपचाप चांदी काट रही है।
विस्तार
सिनेमाघरों में स्पाई एक्शन फिल्म 'धुरंधर' ने महीनेभर से ज्यादा समय तक राज किया। अब 'बॉर्डर 2' का भौकाल टाइट है। महज चार दिनों में फिल्म की कमाई 150 करोड़ पार पहुंच गई है। इन फिल्मों के हल्ले के बीच एक मराठी फिल्म ने भी दर्शकों का प्यार दोनों हाथों से बटोरा है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया।
नई साल के अवसर पर हुई थी रिलीज
सिनेमाघरों में जो मराठी फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है, उसका नाम है 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम'। यह पहली जनवरी को थिएटर्स में लगी। एक भाषा में रिलीज होने के बावजूद यह न सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि अपने बजट से कई गुना कारोबार कर चुकी है। बीते रविवार और फिर कल सोमवार को गणतंत्र दिवस का भी इसे भरपूर फायदा मिला है।
बीते चार दिनों की कमाई
फिल्म अपनी रिलीज के चौथे सप्ताह में है और बीते चार दिन इसने शानदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों कमा डाले हैं। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट शेयर किया है। इसके मुताबिक, फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' ने बीते शुक्रवार को 26 लाख, शनिवार को 65 लाख, रविवार को 88 लाख और कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को 98 लाख रुपये कमाए। इस फिल्म का टोटल कारोबार 23.26 करोड़ रुपये हो चुका है।
Despite facing the dominance of #Border2 and #Dhurandhar, and a reduced screen and show count, #Marathi film #KrantijyotiVidyalayMarathiMadhyam fared exceptionally well in its *extended* fourth weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2026
⭐️ #KrantijyotiVidyalayMarathiMadhyam [Week 4] Fri 26 lacs, Sat 65 lacs, Sun… pic.twitter.com/buoivbQvW9
बजट के मुकाबले दस गुना कारोबार
फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में महज दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसकी कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसने लागत से दस गुना ज्यादा कमाई कर डाली है। फिल्म का टोटल कलेक्शन इस तरह है
- पहले वीक 6.14 करोड़ रुपये
- दूसरे वीक 8.76 करोड़ रुपये
- तीसरे वीक 5.59 करोड़ रुपये
- चौथे वीकएंड 2.77 करोड़ रुपये
- टोटल कलेक्शन 23.26 करोड़ रुपये
फिल्म की कहानी क्या है?
इस फिल्म की कहानी इंग्लिश मीडिया स्कूलों की वजह से मराठी स्कूलों में घटती बच्चों की संख्या के मुद्दे को दिखाती है। इसमें दिखाया गया है कि स्कूल के पुराने छात्र और शिक्षक संस्था को बचाने के लिए साथ आते हैं। इसमें सचिन खेड़ेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चंदेकर, प्राजक्ता कोली, क्षिति जोग, कादंबरी कदम और हरीश दुधाड़े जैसे सितारे अहम रोल में हैं।