एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उत्पीड़न का लगाया आरोप, पुलिस में शिकायत कराई दर्ज
Mimi Chakraborty: एक्ट्रेस और पूर्व TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। यह जानकारी एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी है।
विस्तार
मिमी की शिकायत
मिमी की शिकायत के अनुसार, आयोजकों में से एक व्यक्ति तन्मय शास्त्री स्टेज पर चढ़ गया। उसने मिमी की परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया और आधी रात को उन्हें स्टेज से उतरने के लिए कहा। मिमी ने कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत अपमान और बुरा लगा। उन्होंने ईमेल के जरिए बनगांव पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी।
दूसरी तरफ, आयोजक युवक संघ क्लब ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि मिमी तय समय से करीब एक घंटा लेट आईं। तन्मय शास्त्री ने कहा, 'कार्यक्रम की इजाजत सिर्फ आधी रात तक की थी। इलाके में छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं, इसलिए कार्यक्रम को समय पर रोकना पड़ा। हमने मिमी का अपमान नहीं किया और न ही उन्हें परेशान किया। उनके आरोप बिल्कुल गलत हैं।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिमी के बॉडीगार्ड्स ने क्लब की महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की, जो रात 11:45 बजे उन्हें सम्मान देने स्टेज पर आई थीं।
तन्मय शास्त्री ने आगे कहा, 'हमें पता है कि मिमी एक बड़ी स्टार हैं, लेकिन अगर हम रात 12 बजे के बाद कार्यक्रम चलाते तो पुलिस खुद आकर बंद करवा देती और हम पर केस करती। अगर मिमी को कोई गलतफहमी हुई है या उन्हें बुरा लगा है, तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।' पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की VD14 का टाइटल रिवील, ‘रणबाली’ में साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना; जानें कब होगी रिलीज
मिमी चक्रवर्ती एक भारतीय बंगाली अभिनेत्री, गायिका और पूर्व राजनीतिज्ञ हैं। वह मुख्य रूप से टॉलीवुड (बंगाली फिल्म उद्योग) में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं। 2019 में, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और TMC (तृणमूल कांग्रेस) के टिकट पर जादवपुर से लोकसभा सांसद चुनी गईं, लेकिन स्थानीय नेताओं के साथ मतभेद के कारण 2024 में इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें: क्या 'बॉर्डर 2' की सफलता के बाद आएगी 'बॉर्डर 3'? निर्माता भूषण कुमार ने इस फ्रैंचाइजी के बारे में बताई अहम बात