सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Actress Mimi Chakraborty alleges harassment during stage performance lodges police complaint

एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उत्पीड़न का लगाया आरोप, पुलिस में शिकायत कराई दर्ज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Mon, 26 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Mimi Chakraborty: एक्ट्रेस और पूर्व TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। यह जानकारी एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी है। 
 

Actress Mimi Chakraborty alleges harassment during stage performance lodges police complaint
मिमी चक्रवर्ती - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिमी चक्रवर्ती ने एक लाइव स्टेज शो के दौरान उत्पीड़न और अपमान का आरोप लगाया है। यह घटना रविवार को बनगांव शहर के नयाग्राम इलाके में हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई।
Trending Videos

 

मिमी की शिकायत
मिमी की शिकायत के अनुसार, आयोजकों में से एक व्यक्ति तन्मय शास्त्री स्टेज पर चढ़ गया। उसने मिमी की परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया और आधी रात को उन्हें स्टेज से उतरने के लिए कहा। मिमी ने कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत अपमान और बुरा लगा। उन्होंने ईमेल के जरिए बनगांव पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

तन्मय शास्त्री का बयान
दूसरी तरफ, आयोजक युवक संघ क्लब ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि मिमी तय समय से करीब एक घंटा लेट आईं। तन्मय शास्त्री ने कहा, 'कार्यक्रम की इजाजत सिर्फ आधी रात तक की थी। इलाके में छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं, इसलिए कार्यक्रम को समय पर रोकना पड़ा। हमने मिमी का अपमान नहीं किया और न ही उन्हें परेशान किया। उनके आरोप बिल्कुल गलत हैं।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिमी के बॉडीगार्ड्स ने क्लब की महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की, जो रात 11:45 बजे उन्हें सम्मान देने स्टेज पर आई थीं।

मिली को हुई है गलतफहमी 
तन्मय शास्त्री ने आगे कहा, 'हमें पता है कि मिमी एक बड़ी स्टार हैं, लेकिन अगर हम रात 12 बजे के बाद कार्यक्रम चलाते तो पुलिस खुद आकर बंद करवा देती और हम पर केस करती। अगर मिमी को कोई गलतफहमी हुई है या उन्हें बुरा लगा है, तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।' पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की VD14 का टाइटल रिवील, ‘रणबाली’ में साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना; जानें कब होगी रिलीज

कौन हैं मिमी चक्रवर्ती
मिमी चक्रवर्ती एक भारतीय बंगाली अभिनेत्री, गायिका और पूर्व राजनीतिज्ञ हैं। वह मुख्य रूप से टॉलीवुड (बंगाली फिल्म उद्योग) में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं। 2019 में, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और TMC (तृणमूल कांग्रेस) के टिकट पर जादवपुर से लोकसभा सांसद चुनी गईं, लेकिन स्थानीय नेताओं के साथ मतभेद के कारण 2024 में इस्तीफा दे दिया। 

यह भी पढ़ें: क्या 'बॉर्डर 2' की सफलता के बाद आएगी 'बॉर्डर 3'? निर्माता भूषण कुमार ने इस फ्रैंचाइजी के बारे में बताई अहम बात
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed