57 के हुए बॉबी देओल: कैसे एक क्रिकेट मैच से बदली किस्मत? 'एनिमल' से खुले सफलता के दरवाजे
Bobby Deol Birthday: 90 के दशक के चर्चित एक्टर बॉबी देओल एक वक्त के बाद बॉलीवुड से गायब हो गए थे। लेकिन अब उनके करियर का 2.0 फेज चल रहा है, वह सफलता के नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। बॉबी देओल के जन्मदिन (27 जनवरी 1969) के मौके पर जानिए कैसे उन्होंने फिल्मी दुनिया में धमाकेदार वापसी की है?
विस्तार
धर्मेंद्र की अभिनय विरासत को आगे बढ़ाने के लिए 90 के दशक में छोटे बेटे बॉबी देओल ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता कदम रखा। करियर के शुरुआती दौर में उनका सिक्का चला भी, कई हिट फिल्में कीं। फिर बॉबी देओल के करियर में ऐसा दौर आया, जब फिल्में फ्लॉप हुईं। दर्शकों का मिजाज भी बदल गया, उन्हें कुछ नया चाहिए था, जिसमें बॉबी फिट नहीं बैठ रहे थे। इस वजह से बॉबी देओल का करियर ग्राफ नीचे चला गया, वह बॉलीवुड से गायब हो गए। फिर कैसे उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की? कैसे अपना स्टारडम फिर हासिल किया? जानिए।
डेब्यू फिल्म की सफलता से लेकर असफलता तक का सफर देखा
बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म भी अच्छी-खासी चली। वह ऐश्वर्या राय से लेकर प्रीति जिंटा जैसी एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर नजर अए। 'गुप्त', 'सोल्जर' और 'बादल' जैसी फिल्मों भी पसंद किए गए। फिल्म 'बिच्छु' के बाद उनके पास सोलो हीरो वाली फिल्में नहीं आईं। ऐसे में वह मल्टी स्टारर फिल्मों का हिस्सा बने। लेकिन धीरे-धीरे मल्टी स्टारर फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो गया। बॉलीवुड में चमकने वाले बॉबी अचानक गुमनामी में पहुंच गए।
सलमान खान से करियर बचाने के लिए मांगी मदद
अपने डूबते करियर को बचाने के लिए उन्होंने सलमान खान से मदद भी मांगी।सलमान ने भी ‘रेस 3’ में बॉबी का कमबैक करवाने की कोशिश की लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिर एक क्रिकेट मैच ने बॉबी देओल की किस्मत बदल दी, यहां कुछ ऐसा हुआ कि उनके लिए बॉलीवुड और सफलता के दरवाजे फिर खोल दिए।
‘एनिमल’ के डायरेक्टर ने बॉबी को क्यों दिया कमबैक का मौका?
साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने अबरार नाम का नेगेटिव रोल निभाया। फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे, लेकिन 15 मिनट के नेगेटिव रोल में बॉबी देओल छा गए। अबरार के किरदार ने उनके लिए बॉलीवुड में फिर जगह बना दी, दर्शकों ने भी उनके अभिनय को पसंद किया। लेकिन इस फिल्म का हिस्सा वह बड़े ही दिलचस्प अंदाज में बने थे। एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि संदीप रेड्डी वांगा ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान खींची गई, उनकी एक तस्वीर देखी थी। इस एक तस्वीर के कारण ही ‘एनिमल’ में अबरार का रोल मिला।
खास एक्सप्रेशन के कारण बॉबी बने 'एनिमल' के लिए पहली पसंद
बॉबी देओल की एक तस्वीर ने उनकी किस्मत बदल दी, दूसरी पारी में सफलता के दरवाजे खोले। बॉबी देओल अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं, ‘संदीप ने सेलिब्रिट क्रिकेट लीग की एक तस्वीर दिखाकर कहा कि मुझे आप अपनी फिल्म के लिए चाहिए। उसे तस्वीर में मेरा एक्सप्रेशन बहुत पसंद आया। वह फोटो उस समय की थी, जब मैं बहुत स्ट्रगल कर रहा था, लगभग बिना काम के था।’ इसी तरह एक फाेटो ने बॉबी देओल के लिए सफलता के दरवाजे खोल दिए। वैसे फिल्म ‘एनिमल’ से पहले बॉबी देओल ने ओटीटी पर एक सीरीज ‘आश्रम’ की थी, इसमें वह एक ढोंगी बाबा के रोल में नजर आए थे लेकिन फिल्मों में कमबैक फिल्म ‘एनिमल’ से ही हुआ।
‘एनिमल’ के बाद साउथ सिनेमा में किया डेब्यू
फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी नेगेटिव रोल में इतने पसंद किए गए, बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा से भी उन्हें ऑफर आने लगे। ‘कंगुवा’, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ जैसी साउथ की बड़ी हिट फिल्मों में वह नजर आए। साउथ में बतौर एक्टर 2.0 फेज में उनका डेब्यू हुआ। इस साल भी वह विजय थलापति की फिल्म ‘जन नायकन’ में नजर आने वाले थे, जिसकी रिलीज डेट का मामला अभी कोर्ट में है।
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बंदर’ से मिली अलग पहचान
बॉबी देओल ने अपने 2.0 फेज में सिर्फ नेगेटिव रोल से ही पहचान नहीं बनाई। वह अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बंदर’ का भी हिस्सा बने। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ। बॉबी देओल ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया, जिसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। इस तरह अपने करियर के दूसरे फेज में वह एक हीरो ही नहीं, एक्टर के तौर पर भी खुद को एक्सप्लोर कर रहे हैं।
सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में ऑडियंस को किया हैरान
पिछले साल रिलीज हुई सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशित किया था। इस सीरीज में भी बॉबी देओल ने अजय तलवार का दमदार किरदार निभाया। एक्शन और इमोशन का ऐसा मेल दर्शकों को दिया कि उनकी हर तरफ चर्चा होने लगी। फिल्म में उन्होंने एक फिल्म स्टार का ही रोल किया था।
इस साल भी बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं बॉबी देओल
इस साल भी बॉबी देओल के पास बॉलीवुड में एक बड़ा फिल्म प्रोजेक्ट है। वह आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है लेकिन जिस लीक पर बॉबी देओल चल रहे हैं, उससे लगता है कि ‘अल्फा’ में भी वह किसी धमाकेदार किरदार में ही नजर आएंगे।