बर्फवारी के बीच प्रीति जिंटा ने बच्चों के साथ बनाई 'स्नो-गर्ल'; कहा- 'मुझे शिमला में अपना बचपन याद आ गया'
Preity Zinta Made Snow Girl: सर्दियों के इस मौसम में पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इस बीच अभिनेत्री प्रीति जिंटा को भी शिमला में बिताए अपने बचपन के दिन याद आए हैं।
विस्तार
बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी में जहां कई चुनौतियां बढ़ जाती हैं, वहीं लोग इसे एंजॉय भी करते हैं। खासकर, बच्चे 'स्नोमैन' बनाकर बड़े खुश होते हैं। प्रीति जिंटा भी बर्फबारी के बीच अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने 'स्नोमैन' नहीं, बल्कि 'स्नो-गर्ल' बनाई है। इसी के साथ वे अपनी पुरानी यादें ताजा करती दिखी हैं, जब वे शिमला में रहा करती थीं।
बोलीं- 'समय कैसे उड़ जाता है'?
प्रीति जिंटा ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे बर्फबारी के बीच पोज देती दिख रही हैं। साथ ही वह 'स्नो-गर्ल' भी है, जो एक्ट्रेस ने अपने बच्चों के साथ मिलकर बनाई है। प्रीति जिंटा ने कैप्शन लिखा है, 'मैंने पहले भी कई बार स्नोमैन बनाया है, लेकिन इस बार बच्चों की वजह से हमने स्नो गर्ल बनाई है, जिसके पास स्नो स्कर्ट है। मुझे वह समय याद आता है, जब मैं शिमला में एक छोटी बच्ची थी। चारों ओर बर्फ से घिरी हुई। मानो समय कैसे उड़ जाता है और कैसे जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।
पति के साथ विदेश में बस गईं प्रीति जिंटा
कई शानदार बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं प्रीति जिंटा, 29 फरवरी 2016 को अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बस गईं। वे अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं। हालांकि, वे काम के सिलसिले में भारत आती रहती हैं। प्रीति और जीन गुडइनफ ने साल 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का स्वागत किया था।
प्रीति जिंटा का वर्क फ्रंट
प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वे सनी देओल के अपोजिट दिखाई देंगी। फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।