{"_id":"69787f4a0e925f5b07058ad5","slug":"vadh-2-trailer-release-starring-sanjay-mishra-and-neena-gupta-sequel-of-vadh-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज, गहराया हत्या का रहस्य; संजय मिश्रा और नीना गुप्ता फिर बने मिस्ट्री थ्रिलर का हिस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज, गहराया हत्या का रहस्य; संजय मिश्रा और नीना गुप्ता फिर बने मिस्ट्री थ्रिलर का हिस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Tue, 27 Jan 2026 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Vadh 2 Trailer Release: नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की फिल्म ‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज हाे चुका है। इस बार फिल्म में थ्रिल डबल होने वाला है। एक बार फिर से नीना और संजय मिश्रा एक हत्या को लेकर जांच के दायरे में है। जानिए, क्या खास नजर आया ‘वध 2’ के ट्रेलर में।
'वध 2' ट्रेलर
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
साल 2022 में फिल्म ‘वध’ रिलीज हुई। छोटे बजट की इस फिल्म ने दर्शकों को चौंकाया, क्रिटिक्स ने भी फिल्म काे सराहा है। ‘वध 2’ को लेकर दर्शक काफी समय से इंतजार रहे थे। मंगलवार को ‘वध 2’ का ट्रेलर सामने आया। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी मेकर्स ने साझा की है।
Trending Videos
‘वध 2’ के ट्रेलर में नजर आई नई मिस्ट्री?
फिल्म ‘वध 2’ के ट्रेलर में एक जेल गार्ड शंभूनाथ के रोल में संजय मिश्रा नजर आते हैं। वह जेल की एक कैदी मंजू सिंह (नीना गुप्ता) के करीब आते हैं। दोनों के बीच एक अलग तरह का रिश्ता बनता है। लेकिन इसी बीच जेल में कैदी गायब हो जाता है। वह कैदी कहां गया? उसके गायब होने से संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों का क्या कनेक्शन है, यही पूरी फिल्म की कहानी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: नीना गुप्ता ने शेयर की बाइसेप्स और मस्कुलर बॉडी के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर, हैरान हुए फैंस; जानिए क्या है राज?
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘वध 2’ 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायेक्टर, राइटर जसपाल सिंह संधू हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा कुमुद मिश्रा, अमित के. सिंह, अक्षय डोगरा, शिल्पा शुक्ला और योगिता बिहानी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं।
फिल्म फेस्टिवल में सराही गई ‘वध 2’
थिएटर में रिलीज होने से पहले फिल्म फेस्टिवल्स में 'वध 2' सराही गई थी। इस फिल्म को रिलीज से पहले 56वें आईएफएफआई 2025 में काफी तारीफ मिली थी। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही थी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘वध 2’ 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायेक्टर, राइटर जसपाल सिंह संधू हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा कुमुद मिश्रा, अमित के. सिंह, अक्षय डोगरा, शिल्पा शुक्ला और योगिता बिहानी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं।
फिल्म फेस्टिवल में सराही गई ‘वध 2’
थिएटर में रिलीज होने से पहले फिल्म फेस्टिवल्स में 'वध 2' सराही गई थी। इस फिल्म को रिलीज से पहले 56वें आईएफएफआई 2025 में काफी तारीफ मिली थी। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही थी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन