Republic Day Box Office: गणतंत्र दिवस पर इन फिल्मों की रही चांदी; 'पठान' ने किया टॉप; जानिए 'बॉर्डर 2' कहां?
Republic Day Box Office: फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में लगी है। इसे कल गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला। इससे पहले इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर रिलीज कई अन्य फिल्मों ने भी कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किए हैं। जानिए
विस्तार
राष्ट्रीय पर्व और त्योहारों के मौके पर फिल्मों की रिलीज के लिए निर्माताओं की नजर रहती है। कलेक्शन के मामले में इन मौकों पर छुट्टियों का फायदा जो मिलता है। इन दिनों 'बॉर्डर 2' लगी हुई है, जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई। कल सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। इससे पहले कई अन्य फिल्में भी रिपब्लिक डे के आसपास या ठीक उसी दिन रिलीज हुईं। 26 जनवरी को किस फिल्म ने कैसा कलेक्शन जुटाया? और, 'बॉर्डर 2' कहां है? पढ़िए इस रिपोर्ट में...
रंग दे बसंती (2006)
यह फिल्म 26 जनवरी के अवसर पर रिलीज हुई थी। इसने ओपनिंग डे पर यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 2.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 28 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 52.91 करोड़ का नेट कारोबार किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई 96.90 करोड़ रुपये रही थी। यह फिल्म जबर्दस्त हिट रही थी।
अग्निपथ (2012)
यह फिल्म साल 2012 में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही रिलीज हुई थी। इसने ओपनिंग डे पर 22.80 करोड़ रुपये करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। करीब 71 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 118.20 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया था।
'बेबी' (2015)
गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की 'बेबी' भी शामिल है। यह 23 जनवरी 2015 को सिनेमाघरों में लगी थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। 26 जनवरी को यानी चौथे दिन इसका कलेक्शन 14.92 करोड़ रुपये रहा था। 'बेबी' ने टोटल 95.57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई 142.98 करोड़ रही थी। फिल्म हिट साबित हुई थी।
'एयरलिफ्ट' (2016)
अक्षय की 'एयरलिफ्ट' का भी नाम इसमें शामिल है, जो 22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यानी पांचवें दिन इस फिल्म की कमाई 17.80 करोड़ रुपये करोड़ रुपये रही। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 128.10 करोड़ रुपये का कारोबार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया था। वर्ल्डवाइड कलेक्शन 228.00 करोड़ रुपये रहा था।
'काबिल' (2017)
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'काबिल' 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी। 26 जनवरी को यानी दूसरे दिन इसने 18.70 करोड़ रुपये कमाए थे। इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 104.34 करोड़ रुपये रहा था। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 178.10 करोड़ रुपये रही। करीब 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
रईस (2017)
यह फिल्म साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को इसका कारोबार 26.30 करोड़ रुपये रहा था। 92 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने कुल 138.63 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
पद्मावत (2018)
रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत यह 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी। दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया। फिल्म के गाने और डायलॉग खूब हिट रहे। बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 585 करोड़ रुपये रहा था।
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला था। 26 जनवरी के दिन इस फिल्म ने 9.86 करोड़ रुपये कमाए थे। करीब 42 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म का नेट कलेक्शन करीब 244.14 करोड़ रुपये रहा था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
'पठान' (2023)
शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के जरिए किंग खान ने एक लंबे ब्रेक के बाद दमदार वापसी की थी। 'पठान' फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। 26 जनवरी (दूसरे दिन) को इसका कलेक्शन 70.5 करोड़ रुपये रहा था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने 543.09 करोड़ रुपये जुटाए थे। 'पठान' गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली अब तक की सबसे सफल फिल्म है।
फाइटर (2024)
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत यह भारतीय एयरफोर्स पर आधारित फिल्म है। इसका नेट कलेक्शन 152.25 करोड़ रुपये रहा। दुनियाभर में फिल्म ने 258.75 करोड़ रुपये कमाए थे। सिनेमाघरों में यह 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। 26 जनवरी के दिन इस फिल्म का कारोबार 39.5 करोड़ रुपये करोड़ रुपये रहा।
'बॉर्डर 2' (2026)
गणतंत्र दिवस पर कलेक्शन के मामले में फिल्म 'बॉर्डर 2' ने भी रिकॉर्ड बना लिया है। रिलीज के चौथे दिन कल गणतंत्र दिवस पर इसने 59 करोड़ रुपये करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 180 करोड़ रुपये हो गया है। सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन अभिनीय यह फिल्म साल 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल है।