धर्मेंद्र के पद्म विभूषण सम्मान पर 500 करोड़ी फिल्म के इस निर्देशक ने दी बधाई, बोले- 'काश...यह पहले मिला होता'
Padma Vibhushan For Dharmendra: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिए जाने के एलान पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के तमाम सितारे खुश हैं। मगर, दिल में यह टीस भी है कि काश यह सम्मान ही-मैन के रहते उन्हें मिल पाता। इसे लेकर हाल ही में एक निर्देशक ने भी रिएक्शन दिया है।
विस्तार
गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों यानी पद्म पुरस्कारों का एलान किया गया था। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई। इसे लेकर ही-मैन के प्रशंसक बेहद खुश हुए। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी इसका स्वागत किया। मगर, सभी के मन में एक यही मलाल है कि काश धर्मेंद्र को यह पुरस्कार उनके जीवित रहते मिला होता। अब मशहूर निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने भी इस पर रिएक्शन दिया है।
'वे इसके बहुत पहले से हकदार थे'
'गदर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्शकों को देने वाले अनिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर धर्मेंद्र को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने के एलान का स्वागत किया और बधाई दी। मगर, साथ ही कहा कि एक्टर इसके हकदार बहुत पहले से थे। काश इसका एलान पहले होता और वे खुद इस सम्मान को ले पाते। बता दें कि धर्मेंद्र 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।
'काश यह सम्मान पहले मिला होता'
अनिल शर्मा ने एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा है, 'धर्मेंद्र जी के हर प्रशंसक को उनके पद्म विभूषण के लिए दिल से बधाई। काश यह सम्मान पहले मिला होता, जब वे इसे खुद स्वीकार कर सकते थे, तब खुशी बहुत ज्यादा होती। फिर भी सच तो यह है, कुछ विरासतें अवॉर्ड से ऊपर होती हैं। धरम जी को पीढ़ियों से जो प्यार, सम्मान और तारीफ मिली है, वह किसी भी टाइटल, मेडल या किसी भी अवॉर्ड से कहीं ज्यादा है'।
Heartfelt congratulations to every admirer of @aapkadharam ji on his #PadmaVibhushan.
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) January 26, 2026
One only wishes this honour had come earlier, when he could have accepted it himself… the joy would have been immeasurable.
Yet the truth remains…
some legacies rise above awards.
The love,… pic.twitter.com/rCvxls82sj
यूजर्स ने पूछा- 'गदर 3' कब आएगी?
अनिल शर्मा की बात से अधिकांश नेटिजन्स सहमत हैं और लिख रहे हैं, 'वे बहुत पहले से इस सम्मान के हकदार थे'। इसके अलावा यूजर्स अनिल शर्मा से फिल्म 'गदर 3' को लेकर अपडेट मांग रहे हैं।