सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shashank Khaitan Praises Varun Dhawan In Border 2 And Targeted Trollers On Tedhi Smile Remark

‘तुम्हारी मुस्कान थोड़ी टेढ़ी है पर…’, शशांक खेतान ने ‘बॉर्डर 2’ देख की वरुण धवन की तारीफ; आलोचकों पर कसा तंज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 28 Jan 2026 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Shashank Khaitan On Varun Dhawan In Border 2: ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चाओं में बने वरुण धवन के अभिनय को हर कोई पसंद कर रहा है। अब उनके दोस्त और निर्देशक शशांक खेतान ने भी वरुण की तारीफ की है। साथ ही ट्रोलर्स पर भी बड़े सलीके से तंज कसा है। जानिए उन्होंने क्या कहा…

Shashank Khaitan Praises Varun Dhawan In Border 2 And Targeted Trollers On Tedhi Smile Remark
वरुण धवन और शशांक खेतान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरुण धवन इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में ही 200 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर ली है। ऐसे में वरुण इस सफलता से काफी उत्साहित हैं। वरुण इसलिए भी खुश हैं क्योंकि फिल्म रिलीज होने से पहले टीजर और ट्रेलर को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। वरुण को इंडस्ट्री का भी साथ मिल रहा है। अब आलिया भट्ट के बाद शशांक खेतान ने वरुण के अभिनय की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधा है।

Trending Videos

शशांक ने की दिल खोलकर तारीफ
वरुण धवन के साथ कई फिल्में कर चुके निर्देशक शशांक खेतान ने वरुण को लेकर एक स्टोरी साझा की। इसमें शशांक ने लिखा, ‘तुम्हारी मुस्कान भले ही थोड़ी टेढ़ी हो, लेकिन तुम्हारा दिल बेहद साफ और आंखें बेहद सच्ची हैं। ये सब बॉर्डर 2 में साफ नजर आता है। शानदार, दमदार और दिल से किया गया अभिनय। लव यू, मेरे भाई। इस ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई और आगे भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शुभकामनाएं।’ शशांक की इस स्टोरी को वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं शशांक और वरुण
वरुण धवन और शशांक खेतान ने साथ में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में काम किया है। इन सभी फिल्मों को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। शशांक ने अपनी पोस्ट में ‘टेढ़ी मुस्कान’ वाली बात लिखकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 

‘घर कब आओगे’ में अभिनय को लेकर ट्रोल हुए थे वरुण
‘बॉर्डर 2’ के गाने 'घर कब आओगे' के रिलीज होने के बाद वरुण को उनके अभिनय के लिए ट्रोल किया गया था। इसके अलावा वरुण की मुस्कुराती हुई एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिस पर कई यूजर्स ने उनकी टेढ़ी मुस्कान का मजाक उड़ाया था। हालांकि, वरुण बेफिक्र दिखे और उन्होंने अपनी मुस्कान को लेकर बन रहे मीम्स का भी मजाक उड़ाया था।


यह खबर भी पढ़ेंः प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के बाद क्या करने वाले हैं अरिजीत सिंह? अनुराग बसु ने दी बड़ी हिंट; शुरू हो चुका है काम

बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा छाप रही ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पांच दिनों में ही 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भी जमकर सराहना मिल रही है। फिल्म में वरुण धवन के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, मेधा राणा और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed