सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   BAFTA Film Awards 2026 Manipur Film Boong Nominated Geeta Gandbhir Farhan Akhtar Indian Connection

बाफ्टा अवॉर्ड्स 2026 का क्या है भारतीय कनेक्शन? फरहान अख्तर की फिल्म को मिला नामांकन, कौन हैं गीता गांधभीर?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 28 Jan 2026 04:26 PM IST
विज्ञापन
सार

BAFTA 2026: बाफ्टा अवॉर्ड्स 2026 का एलान हो चुका है। इसमें भारतीय फिल्म 'बूंग' ने जगह बनाई है। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नामांकित 'द परफेक्ट नेबर' से भी भारत का कनेक्शन है। जानिए

BAFTA Film Awards 2026 Manipur Film Boong Nominated Geeta Gandbhir Farhan Akhtar Indian Connection
बाफ्टा 2026 से भारत को क्या उम्मीद ? - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स ) अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। भारतीय फिल्म ने भी नामांकन सूची में जगह बनाई है। मणिपुरी फिल्म 'बूंग' को सर्वश्रेष्ठ बाल एवं पारिवारिक फिल्म श्रेणी में नामांकन मिला है। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नॉमिनेट अमेरिकन डॉक्यू फिल्म ‘द परफेक्ट नेबर’ का भी भारत से कनेक्शन है। 

Trending Videos

BAFTA Film Awards 2026 Manipur Film Boong Nominated Geeta Gandbhir Farhan Akhtar Indian Connection
फिल्म 'बूंग' - फोटो : सोशल मीडिया

फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस की है 'बूंग'
प्रतिष्ठित बाफ्टा अवॉर्ड्स में 'बूंग' ने अपनी जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म को लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर साल 2024 के ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में हुआ था। वहां इसे दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मीप्रिया देवी ने किया है। फरहान के साथ विकेश भूटानी, एलन मैकएलेक्स, रितेश सिधवानी और शुजात सौदागर इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।


क्या है 'बूंग' की कहानी?
बाफ्टा में नामांकित इस फिल्म की कहानी बहुत प्यारी और दिल को छू लेने वाली है। यह फिल्म मणिपुर की घाटी में रहने वाले बच्चे बूंग (गुगुन किपगेन) पर बेस्ड है। बूंग वर्षों से अकेली रह रही अपनी मां को खुश करने के लिए खास तोहफा देने की योजना बनाता है। वह, तोहफा है अपने पिता को वापस लाना। वह पिता की तलाश में निकल जाता है। इस सफर में उसका दोस्त साथ देता है। मां की खुशियों के लिए पिता को खोजने निकले बूंग की यह कहानी बेहद मार्मिक है। बूंग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में गुगुन किपगेन के अलावा बाला हिजाम, नेमेतिया नगंगबाम, जेनी खुरई, हामोम सदानंद,एंगम सनामतम, विक्रम कोचर, थौदम ब्रजबिधु और मोधुबाला थौदम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। 'बूंग' का मुकाबला डिज्नी की हिट फिल्मों ‘लिलो एंड स्टिच’ और ‘जूटोपिया 2’ के साथ-साथ एनिमेटेड साइंस फंतासी फिल्म ‘आर्को’ से है।

विज्ञापन
विज्ञापन

BAFTA Film Awards 2026 Manipur Film Boong Nominated Geeta Gandbhir Farhan Akhtar Indian Connection
गीता गांधभीर - फोटो : सोशल मीडिया

‘द परफेक्ट नेबर’ से भारतीय कनेक्शन पता है?
बाफ्टा अवॉर्ड्स में अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री ‘द परफेक्ट नेबर’ को भी नामांकित किया गया है। यूं तो यह एक अमेरिकन फिल्म है। मगर, इसका भारतीय कनेक्शन भी है। दरअसल, इस फिल्म की निर्माता-निर्देशक गीता गांधभीर हैं। गीता, भारतीय मूल की हैं। अमेरिका के बोस्टन में पली-बढ़ी गीता के पिता साल 1960 में पढ़ाई के सिलसिले में अमेरिका चली गई थीं। 

BAFTA Film Awards 2026 Manipur Film Boong Nominated Geeta Gandbhir Farhan Akhtar Indian Connection
‘बूंग’-‘द परफेक्ट नेबर’ - फोटो : सोशल मीडिया

कब होंगे बाफ्टा अवॉर्ड्स?
उम्मीद है कि बाफ्टा में भारतीय फिल्म पुरस्कार लेकर आएगी! यहां यह स्पष्ट कर दें कि अगर बाफ्टा अवॉर्ड्स में ‘द परफेक्ट नेबर’ को अवॉर्ड मिलता है तो वह अमेरिका की झोली में ही जाएगा। वहीं, मणिपुरी फिल्म 'बूंग' को पुरस्कार मिलने पर यह भारत की झोली में आएगा। बाफ्टा अवार्ड्स का आयोजन 22 फरवरी 2026 को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा। बता दें कि इस साल के अवॉर्ड्स साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed