{"_id":"671712ec01c8c0497a0a3f48","slug":"parineeti-chopra-considers-this-film-worth-watching-for-children-said-i-will-show-it-to-malti-too-2024-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा अपनी इस फिल्म को मानती हैं बच्चों के देखने लायक, बोलीं- मालती को भी दिखाऊंगी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा अपनी इस फिल्म को मानती हैं बच्चों के देखने लायक, बोलीं- मालती को भी दिखाऊंगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Tue, 22 Oct 2024 08:20 AM IST
सार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा के बेहद करीब हैं। अपनी भांजी मालती से भी वह बहुत प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी किड्स फ्रैंडली फिल्म मालती को भी उनके थोड़ा बड़ा होने पर दिखाएंगे।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा बहनें हैं। दोनों बहने आपस में बहुत ही अच्छा रिश्ता साझा करती हैं। परी प्रियंका को मिनी दीदी कहती हैं। परिणीति अक्सर अपनी बहन के पास जाती रहती हैं। परिणीति अपनी बहन की बेटी यानी मालती मैरी जोनस को अपनी फिल्म दिखाना चाहती हैं। इसको लेकर परिणीति ने खुलासा किया है।
Trending Videos
प्रियंका-निक-मालती
- फोटो : सोशल मीडिया
मालती मैरी जोनस के अपनी फिल्म दिखाना चाहती हैं परी
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब मालती बड़ी हो जाएगी तो मैं उन्हें अपनी एक फिल्म दिखाना चाहूंगी। परी ने कहा कि हंसी तो फंसी बच्चों के लिए अच्छी फिल्म है। मालती के बड़े होने पर वह यही फिल्म उन्हें दिखाएंगी। परी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मालती को पता चले कि तीशा मासी कितनी मस्ती भरी महिला हैं। इस फिल्म को देखकर उन्हें मेरे पागलपन का एहसास होगा।
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब मालती बड़ी हो जाएगी तो मैं उन्हें अपनी एक फिल्म दिखाना चाहूंगी। परी ने कहा कि हंसी तो फंसी बच्चों के लिए अच्छी फिल्म है। मालती के बड़े होने पर वह यही फिल्म उन्हें दिखाएंगी। परी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मालती को पता चले कि तीशा मासी कितनी मस्ती भरी महिला हैं। इस फिल्म को देखकर उन्हें मेरे पागलपन का एहसास होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्मों में आने से पहले करती थीं ये काम
परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले परिणीति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पीआर मैनेजर की थी। बॉलीवुड में करियर की शुरुआत परिणीति ने बतौर अभिनेत्री नहीं की थी, बल्कि शुरुआत में उन्होंने काफी हिट फिल्में जैसे 'बैंड बजा बारात' के लिए बतौर पीआर असिस्टेंट काम किया था।
परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले परिणीति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पीआर मैनेजर की थी। बॉलीवुड में करियर की शुरुआत परिणीति ने बतौर अभिनेत्री नहीं की थी, बल्कि शुरुआत में उन्होंने काफी हिट फिल्में जैसे 'बैंड बजा बारात' के लिए बतौर पीआर असिस्टेंट काम किया था।
परिणीति चोपड़ा और राघव
- फोटो : इंस्टाग्राम@parineetichopra
पति संग मनाया करवाचौथ
परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली अपने ससुराल आकर पति राघव चड्ढा संग करवा चौथ का त्योहार मनाया। इस त्योहार की तस्वीरें परिणीति ने सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं। परिणीति अपनी निजी जिंदगी के पल सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।
परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली अपने ससुराल आकर पति राघव चड्ढा संग करवा चौथ का त्योहार मनाया। इस त्योहार की तस्वीरें परिणीति ने सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं। परिणीति अपनी निजी जिंदगी के पल सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।