सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dharmendra Death News Actor Rajesh Kumar says he was farmer he used to write script in urdu

दिल से किसान थे धर्मेंद्र, स्क्रिप्ट रोमन में लेते और डायलॉग्स उर्दू में लिखते थे; को-एक्टर ने सुनाए किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 24 Nov 2025 03:41 PM IST
सार

Rajesh Kumar on Dharmendra: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में उनके साथी कलाकार राजेश कुमार ने कई किस्से सुनाए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?

विज्ञापन
Dharmendra Death News Actor Rajesh Kumar says he was farmer he used to write script in urdu
धर्मेंद्र, राजेश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धर्मेंद्र बॉलीवुड के बड़े और मशहूर एक्टर थे। आज सोमवार को उनका निधन हो गया है। ऐसे में उनके फैंस उनके बारे में जानना हैं। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के को-एक्टर राजेश कुमार ने उनके बारे में कई किस्से सुनाए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
Trending Videos

दिल से किसान थे धर्मेंद्र
राजेश कुमार ने बताया 'मुझे धर्मेंद्र जी के साथ काम करने का मौका मिला था। फिल्म के दौरान हम लोग उन्हें एक्टर के तौर पर जानते थे, लेकिन धीरे–धीरे मुझे उनका एक ऐसा रूप देखने को मिला जिससे मैं बहुत गहराई से जुड़ गया। वो सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं थे, बल्कि दिल से किसान थे। जब भी मिलते, हमेशा कहते 'ये रहा मेरा किसान दोस्त।' उस संबोधन में इतना अपनापन था कि मैं कभी नहीं भूल सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन

Dharmendra Death News Actor Rajesh Kumar says he was farmer he used to write script in urdu
धर्मेंद्र - फोटो : एक्स (ट्विटर)
किसानों को सही दाम मिलना चाहिए
एक बार उन्होंने मुझे और मेरे किसान साथियों को अपने घर बुलाया। हम खेतों में उगाई हुई प्राकृतिक सब्जियां और अनाज लेकर उनके घर पहुंचे। धर्म जी ने हमें करीब एक घंटा बैठाया, चाय पिलाई, किसानों से बात की और उनकी समस्याएं ध्यान से सुनीं। फिर उन्होंने मुझसे कहा, 'इनकी मार्केटिंग ठीक से करना। अगर मेरी मदद चाहिए हो तो बताना। इनको सही दाम मिलना चाहिए।' उस पल मैंने धर्मेंद्र जी को एक असली किसान-प्रेमी इंसान के रूप में देखा।

फार्मिंग को लेकर उन्होंने कई क्रिएटिव आइडियाज दिए
किसानों के प्रति उनका लगाव गहरा था। वे खुद भी खेती करते थे। कई बार बोले कि लोनावला वाले फार्म पर चलेंगे, कुछ नया करेंगे, लेकिन तबियत थोड़ा कमजोर होने के कारण प्लान पूरा नहीं हो पाता था। फिर भी उनकी सोच हमेशा युवा रही। फार्मिंग को लेकर उन्होंने कई क्रिएटिव आइडियाज दिए और कहा कि खेती में बहुत संभावनाएं हैं, बस सही सोच और सही मार्केट चाहिए।

Dharmendra Death News Actor Rajesh Kumar says he was farmer he used to write script in urdu
राजेश कुमार एक्टर - फोटो : सोशल मीडिया
'स्क्रिप्ट वे रोमन इंग्लिश में लेते थे लेकिन पीछे के पन्ने टर्न करके अपने डायलॉग्स उर्दू में लिखते थे'
पहली बार जब स्क्रीन पर उनके साथ काम किया तो मुझे देखते ही बोले 'मामा का रोल तो तू ही करेगा!' उस उम्र में भी उनका पैशन कम नहीं हुआ था। स्क्रिप्ट वे रोमन इंग्लिश में लेते थे लेकिन पीछे के पन्ने टर्न करके अपने डायलॉग्स उर्दू में लिखते थे। हर शॉट के बाद मॉनिटर चेक करते, अपनी परफॉर्मेंस को खुद बारीकी से देखते। वह रील-लाइफ ही नहीं बल्कि रियल-लाइफ हीरो थे।

कहा था- पहले 50 साल मैंने धर्मेंद्र नाम बनाने में लगाए, फिर बाकी जिंदगी मैंने धर्मेंद्र के लिए जी
राजेश कुमार ने बताया उनका स्वास्थ्य उम्र के साथ कमजोर होता गया, लेकिन उनका जज्बा कभी नहीं टूटा। उन्होंने एक बार कहा था। पहले 50 साल मैंने धर्मेंद्र नाम बनाने में लगाए, फिर बाकी जिंदगी मैंने धर्मेंद्र के लिए जी। ये लाइन उनकी पूरी जिंदगी समझा देती है। धर्मेंद्र सिर्फ एक नाम नहीं थे, वह एक जिम्मेदारी थे। कभी गिरे नहीं, कभी रुके नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed