{"_id":"670dd830c75ebf11f006fe39","slug":"parineeti-chopra-was-seen-having-fun-at-the-wedding-shared-picture-with-husband-raghav-chadha-2024-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Parineeti Chopra: शादी में मस्ती करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग साझा की तस्वीर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti Chopra: शादी में मस्ती करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग साझा की तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Tue, 15 Oct 2024 08:19 AM IST
सार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा तुर्की में शादी इंज्वाय करने के दौरान फोटो साझा की हैं। परिणीति चोपड़ा को इस दौरान पिंक लहंगे में देखा जा सकता है। परिणीति ने फोटो में कुछ खूबसूरत नजारे भी साझा किए हैं।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ इन दिनों तुर्की में एंजॉय कर रही हैं। परिणीति ने अपनी इस यात्रा से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। परिणीति ने अपनी इन तस्वीरों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में लोग नाचते हुए दिख रहे हैं। वहीं, परी अपने पति के साथ कुछ खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं।
Trending Videos
राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
तुर्की शादी में पहुंची परिणीति चोपड़ा
परिणीति ने तुर्की में शादी के दौरान ली गई कई अन्य तस्वीरें भी साझा की हैं। परिणीति को इन तस्वीरों में लहंगा पहने हुए इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। लाइट पिंक कलर के लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस लुक में परिणीति ने चोकर और काले चश्मे को शामिल किया है।
परिणीति ने तुर्की में शादी के दौरान ली गई कई अन्य तस्वीरें भी साझा की हैं। परिणीति को इन तस्वीरों में लहंगा पहने हुए इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। लाइट पिंक कलर के लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस लुक में परिणीति ने चोकर और काले चश्मे को शामिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम
पति के साथ साझा की तस्वीर
परिणीति चोपड़ा ने अपने पति के साथ भी तस्वीर साझा की। इसमें लिखा है 'माइन'। इन तस्वीरों ने प्रशंसकों को आकर्षित किया है। परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। इस खास दिन पर परिणीति ने अपने पति और नेता राघव चड्ढा के साथ फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही परिणीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें पति राघव के साथ साइकिल चलाते, साधना करते, केक काटते, बीच पर टहलते हुए देखा जा सकता है।
परिणीति चोपड़ा ने अपने पति के साथ भी तस्वीर साझा की। इसमें लिखा है 'माइन'। इन तस्वीरों ने प्रशंसकों को आकर्षित किया है। परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। इस खास दिन पर परिणीति ने अपने पति और नेता राघव चड्ढा के साथ फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही परिणीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें पति राघव के साथ साइकिल चलाते, साधना करते, केक काटते, बीच पर टहलते हुए देखा जा सकता है।
Aishwarya Rai: अपनी बेटी आराध्या के लिए ऐसा सोचती हैं ऐश्वर्या राय, बोलीं- 'वो मेरी दुनिया हैं'
राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
उदयपुर में रचाया था परी ने ब्याह
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर 2023 को शादी की थी। शादी से पहले दिल्ली में कपल ने इंगेजमेंट सेरिमनी की थी। परी ने एक इंटरव्यू में बताया कि राघव को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन परी को पॉलिटिकल इंडस्ट्री के काम के बारे में पता है इसलिए उन दोनों के बीच बातें इंडस्ट्री की कम और जिंदगी की ज्यादा होती है जो परी को आइडियल कपल जैसा लगता है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर 2023 को शादी की थी। शादी से पहले दिल्ली में कपल ने इंगेजमेंट सेरिमनी की थी। परी ने एक इंटरव्यू में बताया कि राघव को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन परी को पॉलिटिकल इंडस्ट्री के काम के बारे में पता है इसलिए उन दोनों के बीच बातें इंडस्ट्री की कम और जिंदगी की ज्यादा होती है जो परी को आइडियल कपल जैसा लगता है।