सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Parveen Babi Death Anniversary Bollywood Famous Actress Career And Life Known Unknow Facts

Parveen Babi: अमिताभ संग बनी हिट जोड़ी, 2 फिल्मों में बयां हुई प्यार की कहानी; क्यों हुईं गुमनाम मौत का शिकार?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 20 Jan 2026 07:26 AM IST
विज्ञापन
सार

Parveen Babi Death Anniversary: सिर्फ 18 साल का फिल्मी करियर और 70 फिल्में करके भी परवीन बॉबी ने बॉलीवुड में सफलता की ऊचाइयों को हासिल किया। फिर अचानक वह बॉलीवुड से गायब हो गईं। एक दिन इस चर्चित एक्ट्रेस की मौत की खबर ने फैंस और बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। परवीन बॉबी की पुण्यतिथि पर जानिए, उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से। 

Parveen Babi Death Anniversary Bollywood Famous Actress Career And Life Known Unknow Facts
परवीन बॉबी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो दिन तक अखबार और घर का सामान दरवाजे पर ही पड़ा रहा, किसी ने दो दिन तक घर का दरवाजा नहीं खोला। सोसायटी के सेक्रटी को संदेह हुआ कि कुछ दिक्कत है। पुलिस को फोन किया गया। घर का दरवाजा खोला गया, सामने का नजारा विचलित करने वाला था, बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सुंदर अदाकारा मृत पड़ी थीं। नाम था, परवीन बॉबी। 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली परवीन बॉबी को एक गुमनाम मौत मिली। आखिर बॉलीवुड की सबसे चर्चित और अपने समय की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की ऐसी नियति कैसे हुई? परवीन बॉबी की 21वीं पुण्यतिथि (20 जनवरी 2005) पर जानिए, उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।  

Trending Videos


नवाब परिवार से था ताल्लुक
परवीन बॉबी किसी सामान्य परिवार से नहीं आती थीं, उनका संबंध एक नवाब परिवार से था। पिता वली मोहम्मद खान बॉबी जूनागढ़ के आखिरी नवाब थे। परवीन बॉबी का जन्म अपने माता-पिता की शादी के 14 साल बाद हुआ। 4 अप्रैल 1954 को जूनागढ़ के सौराष्ट्र (अब गुजरात में) के शाही परिवार में वह जन्मी थीं। 54 कमरों की हवेली में उनका लालन-पालन हुआ। पढ़ाई भी सेंट जेवियर्स जैसे नामी कॉलेज से हुईं। पढ़ाई के बाद परवीन बॉबी ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआती की। परवीन का मॉडलिंग करियर 1971 में शुरू हुआ, यही एक फिल्ममेकर की नजर उन पर पड़ी और फिल्मी सफर की कहानी शुरू हुई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Parveen Babi Death Anniversary Bollywood Famous Actress Career And Life Known Unknow Facts
परवीन बॉबी - फोटो : एक्स (ट्विटर)

अमिताभ बच्चन संग की कई हिट फिल्में
1973 में फिल्म ‘चरित्र’ से परवीन बॉबी ने बॉलीवुड में कदम रखा। पहली फिल्म में उनकी एक्टिंग, ब्यूटी को सराहा गया। परवीन के पास फिल्मों के ऑफर आने लगे। परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन के साथ लगभग 8 से 10 फिल्में की, जो काफी हिट रहीं। इसमें ‘अमर अकबर एंथोनी’ से लेकर ‘दीवार’ और ‘कालिया’ जैसी फिल्में शामिल थीं। सिर्फ अमिताभ ही नहीं, शशि कपूर, संजय खान जैसे कई नामी एक्टर्स के साथ परवीन बॉबी ने बड़े पर्दे पर अभिनय किया। 

जिंदगी पर बनीं ये दो फिल्में
परवीन बॉबी ने बड़े पर्दे पर ही अभिनय नहीं किया, उनकी जिंदगी के एक अहम पहलू पर फिल्में तक बनीं। डायरेक्टर महेश भट्ट ने 1982 में फिल्म ‘अर्थ’ लिखी और डायरेक्ट की। यह फिल्म कथित तौर पर परवीन बॉबी के साथ उनके रिश्ते पर एक सेमी-ऑटोबायोग्राफिकल फिल्म थी। ‘अर्थ’ में स्मिता पाटिल का किरदार कविता, परवीन बॉबी से इंस्पायर था। इसके अलावा महेश भट्ट बैनर तले एक फिल्म ‘वो लम्हें’ बनीं, इस फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया था, यह फिल्म भी परवीन बॉबी के आखिरी वर्षों की जिंदगी से इंस्पायर बताई जाती है। दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने खूब पसंद किया। 

Parveen Babi Death Anniversary Bollywood Famous Actress Career And Life Known Unknow Facts
डैनी डेन्जाेंगपा और परवीन बॉबी - फोटो : सोशल मीडिया
लव लाइफ को लेकर भी रही खूब चर्चा 
परवीन बॉबी बडे़ पर्दे पर बोल्ड रोल करने के लिए भी जानी जाती थीं, उन्होंने एक बोल्ड एक्ट्रेस की इमेज से भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अपनी लव लाइफ को भी एक्ट्रेस ने कभी छुपाया नहीं। पहले वह एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के साथ रिलेशनशिप में रहीं। जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो वह कबीर बेदी के साथ रिश्ते में आईं। आगे चलकर इनकी राहें भी जुदा हो गईं। फिर महेश भट्ट और परवीन बॉबी का अफेयर भी कुछ वक्त तक रहा। इस रिश्ते के दौरान ही महेश भट्ट को पता चला कि परवीन बॉबी सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो चुकी हैं। महेश भट्ट ने मेडिकल हेल्प के जरिए परवीन बॉबी की मदद करने की कोशिश की। लेकिन इस बीमारी ने परवीन बॉबी का जीवन मुश्किल कर दिया। वह उन चीजों को देखतीं या महसूस करती थीं, जो सच में नहीं होती थीं। उन्हें लगता था कि हर कोई उन्हें मारना चाहता है। एक फिल्म के सेट पर परवीन बाॅबी ने कहा था कि अमिताभ बच्चन उन्हें मारना चाहते हैं, जबकि अपनी बीमारी के कारण उन्हें ऐसा वहम हुआ था। इस बीमारी की वजह से परवीन बॉबी फिल्मों से भी दूर हुईं। उनकी आखिर फिल्म 1991 में आई ‘इरादा’ थीं। 

क्या था माैत का कारण?
परवीन बॉबी अकेली रहा करती थीं, उम्र भी 50 साल हो चुकी थीं, बॉलीवुड की लाइमलाइट से वह दूर थीं। इसी बीच 22 जनवरी 2005 वह अपने घर में मृत मिलीं। जांच के बाद पता चला कि उनकी मौत 20 जनवरी 2005 को हुई थी। ऑटोप्सी में सामने आया था कि माैत से पहले कई दिनों उन्होंने कुछ नहीं खाया था, साथ ही उन्हें डायबिटिज की भी समस्या थी। पुलिस ने परवीन बॉबी की मौत में किसी तरह की गड़बड़ी या शक से इंकार किया। ऑटोप्सी रिपोर्ट्स में उनकी मौत का कारण ऑर्गन फेलियर ही बताया गया। परवीन बॉबी की डेड बॉडी को अस्पताल में परिवार का कोई सदस्य लेने नहीं पहुंचा, ऐसे में डायरेक्टर महेश भट्ट ने यह जिम्मेदारी उठाई और पूरे तौर-तरीके से उनको दफनाया गया। इसी के साथ बॉलीवुड की सबसे चर्चित अदाकारा की कहानी गुमनामी में खत्म हो गई।

परवीन बॉबी से जुड़ी कुछ और अनसुनी बातें 
  • परवीन बॉबी टाइम मैगजीन के कवर पर आने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनी थीं। 
  • बॉलीवुड छोड़ने के बाद संगीत, वास्तुकला, राजनीति जैसे कई विषयों पर स्टडी की। 
  • परवीन बॉबी के मरने के बाद एक ट्रस्ट बनाया गया, जिसमें उनकी संपत्ति, पैसों के जरिए जरूरतमंदों की मदद की गई।
  • परवीन बॉबी को कई बार प्यार हुआ लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed