{"_id":"696f3db4fbe5e7d6290e8f49","slug":"mirzapur-fame-rasika-dugal-celebrates-her-birthday-share-pics-celebs-reaction-goes-viral-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रसिका दुग्गल ने शेयर की जन्मदिन की शानदार तस्वीरें, हुमा कुरैशी-दीया मिर्जा के अलावा बाकी सेलेब्स ने किया विश","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
रसिका दुग्गल ने शेयर की जन्मदिन की शानदार तस्वीरें, हुमा कुरैशी-दीया मिर्जा के अलावा बाकी सेलेब्स ने किया विश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Mirzapur The Film Rasika Dugal: रसिका दुग्गल ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। इस जश्न की शानदार तस्वीरों को आज रसिका ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
रसिका दुग्गल
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री रसिका दुगल जल्द ही 'मिर्जापुर द फिल्म' में नजर आएंगी। रसिका ने 17 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। आज उन्होंने अपने इस खास जश्न की तस्वीरों को शेयर किया और एक खास नोट भी लिखा है।
Trending Videos
रसिका का पोस्ट
रसिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'बैंगनी रंग की हर चीज बहुत अच्छी लगती है। आरामदायक पजामा पहना है, ताजी-ताजी बनी हुई स्वादिष्ट शेपू (डिल) ब्रेड खाई- जो मैंने खुद बनाई थी। और सबसे प्यारा बड़ा सा गुब्बारा। जब भी फुर्सत मिली, दोस्त आते रहे। सबने ढेर सारे गिफ्ट्स और शुभकामनाएं दीं। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरा जन्मदिन बहुत आराम से और खुशी-खुशी बीता, बिल्कुल वैसा ही जैसा मैं चाहती थी। और हां, मेरी Spotify प्लेलिस्ट शायद जल्दी ही मुझे 85 साल की बता देगी।'
रसिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'बैंगनी रंग की हर चीज बहुत अच्छी लगती है। आरामदायक पजामा पहना है, ताजी-ताजी बनी हुई स्वादिष्ट शेपू (डिल) ब्रेड खाई- जो मैंने खुद बनाई थी। और सबसे प्यारा बड़ा सा गुब्बारा। जब भी फुर्सत मिली, दोस्त आते रहे। सबने ढेर सारे गिफ्ट्स और शुभकामनाएं दीं। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरा जन्मदिन बहुत आराम से और खुशी-खुशी बीता, बिल्कुल वैसा ही जैसा मैं चाहती थी। और हां, मेरी Spotify प्लेलिस्ट शायद जल्दी ही मुझे 85 साल की बता देगी।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सेलेब्स और फैंस ने किया विश
रसिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं उनके फैंस और कई सेलेब्स ने दी हैं। हुमा कुरैशी ने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' दीया मिर्जा ने लिखा, 'देर से जन्मदिन की शुभकामनाएं, रसिका। बार-बार मिलने के लिए बार-बार प्रयास करते रहें।' एक्ट्रेस आदिति एस पोहनकर ने लिखा, 'रसिका को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' रसिका के कई फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, तो वहीं रसिका के कई फैंस को उनकी 'मिर्जापुर द फिल्म' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
रसिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं उनके फैंस और कई सेलेब्स ने दी हैं। हुमा कुरैशी ने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' दीया मिर्जा ने लिखा, 'देर से जन्मदिन की शुभकामनाएं, रसिका। बार-बार मिलने के लिए बार-बार प्रयास करते रहें।' एक्ट्रेस आदिति एस पोहनकर ने लिखा, 'रसिका को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' रसिका के कई फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, तो वहीं रसिका के कई फैंस को उनकी 'मिर्जापुर द फिल्म' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
कब रिलीज होगी 'मिर्जापुर द फिल्म'?
रसिका जल्द ही 'मिर्जापुर द फिल्म' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर समेत सभी पुराने कलाकार एक साथ नजर आएंगे। गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी इस ड्रामा फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग, 24 घंटों में कमाए करोड़ों; 'जाट' के अलावा 'गदर 2' और 'धुरंधर' को भी पछाड़ा...
रसिका जल्द ही 'मिर्जापुर द फिल्म' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर समेत सभी पुराने कलाकार एक साथ नजर आएंगे। गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी इस ड्रामा फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग, 24 घंटों में कमाए करोड़ों; 'जाट' के अलावा 'गदर 2' और 'धुरंधर' को भी पछाड़ा...