सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Honey Trehan Says Why People Dont Want Minority Actors In bollywood film industry

रहमान के बाद फिल्ममेकर हनी त्रेहान का विवादित बयान, बोले- अल्पसंख्यक समुदाय के रियल लाइफ हीरोज को…

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 20 Jan 2026 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Filmmaker Honey Trehan: रहमान के विवाद के बीच फिल्ममेकर हनी त्रेहान का एक पुराना बयान भी चर्चा में आ गया है। उन्होंने भी बॉलीवुड वालों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जानिए, रहमान के विवाद के बाद क्या बोले हनी त्रेहान? 

Honey Trehan Says Why People Dont Want Minority Actors In bollywood film industry
फिल्ममेकर हनी त्रेहान - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते दिनों संगीतकार एआर रहमान के एक इंटरव्यू ने फिल्म इंडस्ट्री में नए विवाद को जन्म दिया। उन्होंने बॉलीवुड पर सांप्रदायिकता से प्रभावित होने की बात कही। इस मामले पर कुछ लोगों ने रहमान का विरोध किया, तो कोई सपोर्ट में दिखा। इसी बीच फिल्ममेकर हनी त्रेहान का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया। वह भी रहमान जैसी बात अपने पुराने इंटरव्यू में कह रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड पर अपने पुराने बयाने में बड़े आरोप लगाए थे। 

Trending Videos


क्या थी हनी त्रेहान की पुरानी टिप्पणी?  
एआर रहमान के विवाद के बीच कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर हनी त्रेहान का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड पर आरोप लगाया है कि यहां के लोग अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को लीड रोल में नहीं देखना चाहते हैं। हनी त्रेहान ने स्क्रीन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘आज फिल्मी दुनिया बहुत बदल चुकी है। यहां बहुत से ऐसे ए लिस्ट एक्टर्स हैं, जिन्हें बहुसंख्यक समाज से जुड़े किरदार दिए जाते हैं। मैं भी ऐसी एक फिल्म का हिस्सा था, जो की एक वास्तविक अल्पसंख्यक समाज से आने वाले व्यक्ति की जिंदगी से पर थी। बड़ी बजट की फिल्म और बड़ी स्टार कास्ट होने के कारण इसका किरदार बहुतसंख्यक समाज से आने वाले व्यक्ति का कर दिया गया।’ 
विज्ञापन
विज्ञापन

वह आगे कहते हैं, ‘आज भी समाज में लोग सिख, मुस्लिम, ईसाइ धर्म जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के रियल लाइफ हीरोज को बड़े पर्दे पर नहीं देखना चाहते हैं। मैं यह नहीं कहता की मेकर्स ऐसा नहीं चाहते हैं। लेकिन आज जो भी हो रहा है उसे देखकर मुझे ऐसा ही लगता है कि फिल्ममेकर्स किसी को खुश करने के मकसद से फिल्म बनाते हैं।’   

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नेगेटिव रोल में दिखाया जाता है
अपने इंटरव्यू में हनी त्रेहान ने यह बात भी कही थी कि कई फिल्मों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नेगेटिव रोल में दिखाया जाता है। उन फिल्मों को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ कई महीनों से सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है। इस फिल्म में लीड रोल में दिलजीत दोसांझ हैं। 

कौन हैं हनी त्रेहान?
हनी त्रेहान जाने-माने फिल्ममेकर हैं। 14 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुके हैं। हाल ही उनकी फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed