सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Karan Johar Backs Dhurandhar Politics Says Cinema Should Allow Disagreement I watched it for the craft

‘सिनेमा में यही होना चाहिए’, करण जौहर ने ‘धुरंधर’ की राजनीति पर दी प्रतिक्रिया; फिल्म को लेकर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 20 Jan 2026 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Karan Johar On Dhurandhar: करण जौहर ‘धुरंधर’ की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। अब करण ने फिल्म की पॉलिटिक्स पर भी अपनी राय दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…

Karan Johar Backs Dhurandhar Politics Says Cinema Should Allow Disagreement I watched it for the craft
करण जौहर और रणवीर सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 47 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म ने कमाई के कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। दर्शकों से लेकर कई सेलेब्स तक ने ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। हालांकि, फिल्म की पॉलिटिक्स को लेकर एक बहस चलती रही। अब निर्देशक करण जौहर ने फिल्म की जमकर तारीफ करने के बाद, फिल्म की पॉलिटिक्स पर भी अपनी राय रखी है। 

Trending Videos

करण ने की तारीफ
IIMUN के यूट्यूब चैनल पर एक संवाद के दौरान फिल्म की प्रशंसा करने के बाद फिल्म की पॉलिटिक्स को लेकर करण ने कहा कि सिनेमा के छात्र के रूप में उन्हें रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। ‘धुरंधर’ को तकनीकी रूप से सशक्त बताते हुए निर्देशक ने कहा कि मैंने इसे पूरी तरह से देखा क्योंकि मुझे फिल्म निर्माता की कला बहुत पसंद आई। मुझे कहानी कहने का तरीका बहुत अच्छा लगा। मुझे जिस तरह से उन्होंने इसे चैप्टर्स में बांटा वह बहुत पसंद आया। मुझे यह बात भी पसंद आई कि फिल्म का नजरिया आंतरिक था और यह किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि अपने तरीके से राजनीति के बारे में बात करती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुझे फिल्म की राजनीति से कोई आपत्ति नहीं
हालांकि, करण ने ये माना कि फिल्म को लेकर जनता की राय बंटी हुई है और दर्शकों का एक वर्ग इसके राजनीतिक रुख से सहमत नहीं है। हालांकि, निर्माता ने माना कि उन्हें फिल्म की राजनीति से कोई आपत्ति नहीं है। सच कहूं तो मुझे फिल्म की राजनीति से कोई आपत्ति नहीं है। मुझे पता है कि फिल्म किस दिशा में जा रही है। मुझे पता है कि कुछ लोग इससे सहमत होंगे और कुछ असहमत और सिनेमा में यही होना चाहिए। फिल्म में किसी भी वैचारिक मुद्दे से मुझे कोई आपत्ति नहीं हुई। मैंने इसे फिल्म की कलात्मकता और सिनेमाई पहलू के लिए देखा और मुझे यह बेहद पसंद आई। मुझे लगा कि आदित्य धर की अपनी एक अनूठी शैली है और मुझे लगता है कि वे एक सशक्त और अनूठी आवाज बनकर उभरे हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः अक्षय कुमार के ड्राइवर पर मुंबई पुलिस का एक्शन; लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज, बीती रात हुआ था हादसा

स्पाई-थ्रिलर है ‘धुरंधर’
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ देश में घटी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में रणवीर सिंह ने भारत के जासूस का किरदार निभाया है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed