‘सिनेमा में यही होना चाहिए’, करण जौहर ने ‘धुरंधर’ की राजनीति पर दी प्रतिक्रिया; फिल्म को लेकर कही ये बात
Karan Johar On Dhurandhar: करण जौहर ‘धुरंधर’ की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। अब करण ने फिल्म की पॉलिटिक्स पर भी अपनी राय दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
विस्तार
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 47 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म ने कमाई के कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। दर्शकों से लेकर कई सेलेब्स तक ने ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। हालांकि, फिल्म की पॉलिटिक्स को लेकर एक बहस चलती रही। अब निर्देशक करण जौहर ने फिल्म की जमकर तारीफ करने के बाद, फिल्म की पॉलिटिक्स पर भी अपनी राय रखी है।
करण ने की तारीफ
IIMUN के यूट्यूब चैनल पर एक संवाद के दौरान फिल्म की प्रशंसा करने के बाद फिल्म की पॉलिटिक्स को लेकर करण ने कहा कि सिनेमा के छात्र के रूप में उन्हें रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। ‘धुरंधर’ को तकनीकी रूप से सशक्त बताते हुए निर्देशक ने कहा कि मैंने इसे पूरी तरह से देखा क्योंकि मुझे फिल्म निर्माता की कला बहुत पसंद आई। मुझे कहानी कहने का तरीका बहुत अच्छा लगा। मुझे जिस तरह से उन्होंने इसे चैप्टर्स में बांटा वह बहुत पसंद आया। मुझे यह बात भी पसंद आई कि फिल्म का नजरिया आंतरिक था और यह किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि अपने तरीके से राजनीति के बारे में बात करती थी।
मुझे फिल्म की राजनीति से कोई आपत्ति नहीं
हालांकि, करण ने ये माना कि फिल्म को लेकर जनता की राय बंटी हुई है और दर्शकों का एक वर्ग इसके राजनीतिक रुख से सहमत नहीं है। हालांकि, निर्माता ने माना कि उन्हें फिल्म की राजनीति से कोई आपत्ति नहीं है। सच कहूं तो मुझे फिल्म की राजनीति से कोई आपत्ति नहीं है। मुझे पता है कि फिल्म किस दिशा में जा रही है। मुझे पता है कि कुछ लोग इससे सहमत होंगे और कुछ असहमत और सिनेमा में यही होना चाहिए। फिल्म में किसी भी वैचारिक मुद्दे से मुझे कोई आपत्ति नहीं हुई। मैंने इसे फिल्म की कलात्मकता और सिनेमाई पहलू के लिए देखा और मुझे यह बेहद पसंद आई। मुझे लगा कि आदित्य धर की अपनी एक अनूठी शैली है और मुझे लगता है कि वे एक सशक्त और अनूठी आवाज बनकर उभरे हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः अक्षय कुमार के ड्राइवर पर मुंबई पुलिस का एक्शन; लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज, बीती रात हुआ था हादसा
स्पाई-थ्रिलर है ‘धुरंधर’
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ देश में घटी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में रणवीर सिंह ने भारत के जासूस का किरदार निभाया है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।