अक्षय कुमार कार एक्सीडेंट मामले में पुलिस का एक्शन; मर्सिडीज ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज
Akshay Kumar Security Entourage Accident Case: अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में हुई दुर्घटना मामले में अब पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला और किन मामलों में दर्ज हुआ केस…
विस्तार
बीती रात अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में चल रही एक कार और ऑटो की टक्कर हो गई थी, जिससे कार पलट गई थी। अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में तेज रफ्तार कार के चालक को हिरासत में ले लिया है। जुहू पुलिस स्टेशन ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
आरोपी की हुई पहचान
मुंबई पुलिस के अनुसार, दो कारों और एक ऑटो-रिक्शा की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। आरोपी की पहचान राधेश्याम राय के रूप में हुई है। अब पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(ए) और 125(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच दुर्घटनास्थल से वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय लोग अधिकारियों को मलबे से एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकालने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑटो-रिक्शा चालक को भी चोटें आई हैं और उसके भाई के अनुसार उसकी हालत गंभीर है।
ऐसे हुआ था हादसा
- दरअसल, सोमवार रात जुहू में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक ऑटो-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी थी।
- इससे ऑटो-रिक्शा पलट गया और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में चल रही कार से जा टकराया।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह से डैमेज हो गया और अक्षय की कार भी पलट गई थी।
- हालांकि, अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना हादसे के दौरान उस कार में मौजूद नहीं थे। बल्कि वो दोनों काफिले के आगे चल रही दूसरी कार में बैठे थे।
- अक्षय और ट्विंकल की कार को भी हल्की सी टक्कर लगी थी। मगर ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ।
यह खबर भी पढ़ेंः कौन हैं रान्या राव? तस्करी मामले में जेल की सजा काट रही बेटी, अब डीजीपी पिता का अश्लील वीडियो वायरल
ऑटो-रिक्शा चालक के भाई ने की इलाज की गुहार
ऑटो-रिक्शा चालक के भाई मोहम्मद समीर ने एएनआई को बात करते बताया कि यह पूरी घटना सोमवार 19 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे घटी। मेरे भाई का रिक्शा पूरी तरह से नष्ट हो गया। उसकी हालत गंभीर है। हमारी बस यही गुजारिश है कि मेरे भाई को उचित चिकित्सा उपचार, आवश्यक दवाइयां मिलें और क्षतिग्रस्त रिक्शा के लिए मुआवजा दिया जाए। अक्षय कुमार ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।