{"_id":"696f4eb5281f114c330d0e81","slug":"2026-most-awaited-films-border-2-toxic-battle-of-galwan-welcome-to-the-jungle-king-dhurandhar-2-love-and-war-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये नौ सुपरस्टार बनाएंगे 2026 को शानदार, सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर-सनी देओल के अलावा एक्टर यश का नाम शामिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ये नौ सुपरस्टार बनाएंगे 2026 को शानदार, सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर-सनी देओल के अलावा एक्टर यश का नाम शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 20 Jan 2026 03:54 PM IST
सार
2026 Most Awaited Films: 2026 में कई एक्शन, पैट्रियॉटिज्म, कॉमेडी, रोमांस और माइथोलॉजी फिल्में रिलीज होंगी। 2026 में थिएटर्स में धमाल मचने के लिए लिए तैयार हैं बड़े सितारे, बड़े बजट और बड़ी उम्मीदें। आखिर कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है आपको?
विज्ञापन
1 of 10
बॉलीवुड स्टार्स
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
2026 भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही धमाकेदार और यादगार साल बनने वाला है। इस साल बॉलीवुड और पैन-इंडिया फिल्मों में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स अपनी हाई-बजट, एक्शन, वॉर, माइथोलॉजिकल और कॉमेडी फिल्मों के साथ थिएटर्स में धमाल मचाने वाले हैं। शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, प्रभास, यश जैसे सितारे इस साल कई बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं।
Trending Videos
2 of 10
सनी देओल
- फोटो : X
'बॉर्डर 2' - सनी देओल
इस साल 2026 की सबसे पहली बड़ी रिलीज 'बॉर्डर 2' होगी। यह 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है, जो देशभक्ति और युद्ध की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
सलमान खान
- फोटो : X
'बैटल ऑफ गलवां' - सलमान खान
सलमान खान फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' में नजर आएंगे। यह 2020 के गलवां वैली की कहानी है, जहां भारतीय सैनिकों ने बहादुरी दिखाई थी। 'बैटल ऑफ गलवां' 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं।
4 of 10
अक्षय कुमार
- फोटो : एक्स
'वेलकम टू द जंगल' - अक्षय कुमार
'वेलकम टू द जंगल' एक मसाला कॉमेडी-एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें मल्टीस्टार्स नजर आएंगे। 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म जून या फिर जुलाई 2026 के आसपास रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी और बाकी कई कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है।
विज्ञापन
5 of 10
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
'किंग' - शाहरुख खान
शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'किंग' सबसे ज्यादा चर्चित है। यह 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'किंग' 2026 अक्तूबर या दिसंबर में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी भी नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (पठान के डायरेक्टर) ने किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।