अनुपम खेर ने तस्वीरों के जरिए शेयर की 2016 की यादें, सलमान से लेकर सतीश कौशिक दिखे साथ, लिखा- 'एहसास नहीं....'
Anupam Kher Post: अनुपम खेर ने भी बाकी सेलेब्स की तरह 2016 के वायरल ट्रेंड को फॉलो किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर कई यादगार पलों को तस्वीरों के जरिए शेयर किया है।
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई पुरानी तस्वीरों को शेयर कर अपनी यादों को ताजा किया। उन्होंने अपनी इस लेटेस्ट पोस्ट में अनिल कपूर, सलमान खान, मां दुलारी, भाई राजू खेर के अलावा अपने दिवंगत दोस्त और एक्टर सतीश कौशिक के साथ भी खूबसूरत यादों को तस्वीरों के जरिए शेयर किया। इसके साथ ही अनुपम ने एक भावुक नोट भी लिखा, जो किसी को भी इमोशनल कर देगा।
अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम खेर ने आज इंस्टाग्राम पर बाकी सेलेब्स की तरह वायरल 2016 से 2026 तक के ट्रेंड को फॉलो किया है। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई यादगार तस्वीरों को शेयर किया है। पहली तस्वीर में अनुपम के साथ अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और वरुण धवन पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अनुपम एक्टर अनिल कपूर के साथ खुश नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में अनुपम एक्टर सलमान खान के मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। चौथी तस्वीर में अनिल कपूर के साथ अनुपम के सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक दिखाई दे रहे हैं। पांचवीं तस्वीर एक ग्रुप फोटो है। छठी तस्वीर में अनुपम अपने दोस्तों संग बेहद खुश लग रहे हैं। सातवीं तस्वीर गेराड बटलर के साथ है। वहीं बाकी की तस्वीरों में अनुपम एक्ट्रेस नीना गुप्ता, राकेश बेदी, अक्षय कुमार के अलावा अपनी मां दुलारी और भाई राजू के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
अनुपम का नोट
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर इन शानदार तस्वीरों को शेयर किया, जो साल 2016 से साल 2026 तक की यादों का पिटारा है। इन तस्वीरों के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, '2016 की यादें... मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि हम यादें बना रहे हैं, हमें बस इतना पता था कि हम मस्ती कर रहे थे।' आगे अनुपम ने लिखा, 'जीवन खूबसूरत है।'
View this post on Instagram
अनुपम की इस पोस्ट पर उन्होंने खुद ही अपना पहला रिएक्शन लाल दिल वाले और फायर इमोजी के साथ दिया। अनुपम की इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। वहीं कई फैंस भी अनुपम की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
- एक फैन ने लिखा, 'सभी के चेहरों पर दिख रहे भाव कितने प्यारे और अनमोल हैं, खुशी और मित्रता के'
- दूसरे फैन ने लिखा, 'बेहतरीन जीवन की खास झलक'
- एक और फैन ने लिखा, 'आप 1986, 1996, 2006, 2016 और अब भी एक जैसे ही दिखते हो'