सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shah Rukh Khan Female Fan Follows His Rolls Royce Car In An Auto In Mumbai Just To Say Hi Video Viral

Viral Video: शाहरुख खान की जबरा फैन, ऑटो से किया एक्टर की कार का पीछा; बोली- ‘कलेक्टर हैं मेरे पापा’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 19 Jan 2026 10:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Fan Follows Shah Rukh Khan: अभिनेता शाहरुख खान की एक फीमेल फैन का वीडियो तेजी से वायरल है। देखिए वायरल वीडियो में क्या कर रही है फीमेल फैन…

Shah Rukh Khan Female Fan Follows His Rolls Royce Car In An Auto In Mumbai Just To Say Hi Video Viral
शाहरुख खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दीवानगी ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। उनकी फिल्मों का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ फैंस शाहरुख की गाड़ी का पीछा करते नजर आ रहे हैं। एक महिला फैन अपने दोस्तों के साथ ऑटो से शाहरुख की कार का पीछा कर रही है, ताकि वो सिर्फ एक बार अपने पसंदीदा कलाकार को हाय कह सके।

Trending Videos

शाहरुख की कार के पीछे फैन ने दौड़ाया ऑटो 
वायरल वीडियो में एक फीमेल फैन ऑटो से शाहरुख खान की कार रोल्स रॉयस का पीछा करती है। शाहरुख की कार को देखकर फैन पहचान लेती है, फिर ऑटो चालक से कहती है कि ये शाहरुख की कार है इसका पीछे करिए। मुझे एक बार हाय करना है। फीमेल फैन के साथ उसके दोस्त भी मौजूद हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो में फीमेल फैन को ऑटो चालक से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘थोड़ा आगे लो आगे। हाय शाहरुख करूंगी मैं। आप इनके बगल में ही रखना। मैं किसी के लिए ये नहीं करती हूं।’ शाहरुख की कार के पीछे उनकी सिक्योरिटी कार भी होती है, जिसे देखकर लड़की कहती है कि ये नहीं करने देंगे। लेकिन फिर ऑटो चालक से कहती है आप उनकी कार के राइट में ही रहना। इसके बाद फीमेल फैन के साथ उसको दोस्त भी चिल्लाकर शाहरुख का नाम बुलाता है।
इसके बाद जैसे ही शाहरुख की कार आगे बढ़ती है लड़की चीखने लगती है और कहती है ‘अरे शाहरुख, रुको शाहरुख।’ लड़की ये भी बताती है कि उसके पापा कलेक्टर हैं। अंत में वो बिल्कुल शाहरुख की कार के बराबर में पहुंच जाती है। हालांकि, कार के अंदर का तो नहीं दिखता है लेकिन लड़की हाय शाहरुख जरूर करती है। इस दौरान उसका दोस्त ये भी बताता है कि हम दिल्ली से हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मैं तेरा हाय रे जबरा ओये रे जबरा फैन हो गया।’ 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Abhinav Saxena (@abhisaxy)


 

वायरल हुआ वीडियो
हालांकि, ये घटना दो दिन पहले की है, लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद फैंस ये जानने को भी उत्सुक हैं कि क्या उस लड़की को शाहरुख की झलक दिख पाई या नहीं। वहीं कई फैंस वीडियो को मजेदार बता रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी ने शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ पर उठाए सवाल, मेकर्स को धमकी देने पर कही ये बात

‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चाओं में हैं। अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया था। अब दर्शक फिल्म के टीजर और  रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed