Viral Video: ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग में हंगामा, प्रयागराज में स्टाफ के साथ मारपीट; देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ के शूटिंग स्टाफ के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की है। देखें, वायरल वीडियो।

विस्तार
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में हाे रही है। ऐसे में एक वीडियो रेडिट (Reddit) पर पर वायरल हो रहा है, जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म के स्टाफ के साथ कुछ स्थानीय लोग मारपीट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में स्टाफ और लोकल के बीच झड़प
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग चल रही है। एक गाड़ी पर शूटिंग स्टाफ मौजूद है। तभी दो-तीन लोकल आते हैं और फिल्म से जुड़े एक व्यक्ति को मारने लगते हैं। इसके जवाब में शूटिंग स्टाफ भी मारपीट करता नजर आता है। इस वीडियो को प्रयागराज के लिए स्थानीय व्यक्ति ने ही बनाया है।
Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
रेडिट पर ही यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बॉलीवुड वाले इसलिए असल लोकेशन पर शूट नहीं करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिना सिक्योरिटी के शूटिंग कैसे कर रहे थे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘प्रयागराज का नाम रोशन करता हुआ युवा।’ ऐसे की कई कमेंट्स वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Film Dream Girl 2: हाई कोर्ट ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के खिलाफ याचिका खारिज की, कॉपीराइट से जुड़ा है मामला
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान भी शूटिंग पर दिखे
शूटिंग स्टाफ, लोकल के बीच झड़प का वीडियो वायरल है। साथ ही एक और वीडियो वायरल है, जिसमें सारा अली खान, आयुष्मान खुराना के ऊपर गुस्सा कर रही हैं, दोनों एक गाड़ी में बैठे हैं। इसके बाद सारा अली खान गाड़ी से नीचे उतर जाती है। वीडियो देखकर लगता है कि यह दोनों फिल्म का सीन शूट कर रहे हैं।