750 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंची ‘धुरंधर’, जानिए कहां टैक्स फ्री हुई रणवीर सिंह की फिल्म?
Dhurandhar Tax Free In Ladakh: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘धुरंधर’ का बोलबाला है। यह फिल्म रिलीज के 29 दिन बाद भी जमकर कलेक्शन कर रही है। रणवीर की फिल्म को एक बड़ा तोहफा और मिला है, यह फिल्म एक खास जगह पर टैक्स फ्री हो गई है।
विस्तार
फिल्म ‘धुरंधर’ की इन दिनों हर तरफ चर्चा है। यह फिल्म अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है। रणवीर सिंह की फिल्म जल्द ही 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू लेगी। वर्ल्डवाइड को यह 1000 करोड़ के पार जा चुकी है। हाल ही में ‘धुरंधर’ को एक जगह पर टैक्स फ्री भी किया गया है।
कहां टैक्स फ्री हो रही है ‘धुरंधर’?
लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को घोषणा की कि आदित्य धर डायरेक्ट फिल्म 'धुरंधर' टैक्स-फ्री होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की लद्दाख में बड़े पैमाने पर शूटिंग हुई है। यह फिल्म लद्दाख के खूबसूरत नजारों को प्रमोट करेगी। उन्होंने कहा कि लद्दाख एडमिनिस्ट्रेशन एक नई फिल्म पॉलिसी पर काम कर रहा है। लद्दाख में फिल्म प्रोडक्शन को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा। यह जानकारी लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता एक्स (ट्विटर) पोस्ट के जरिए साझा की है।
ये खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के सामने क्या टिक सकी ‘इक्कीस’? कार्तिक आर्यन की फिल्म पड़ी कमजाेर, जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन
अब तक कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 741.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म को आज थिएटर में 29 दिन पूरे हो जाएंगे। फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। उनके अलावा राकेश बेदी, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और डेनिश पंडोर जैसे उम्दा एक्टर्स भी फिल्म में नजर आए। यह एक स्पाई-ड्रामा वाली एक्शन फिल्म है।
जल्द रिलीज होगा 'धुरंधर' का सीक्वल
फिल्म 'धुरंधर' के सीक्वल का एलान भी मेकर्स ने कर दिया था। फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा। सीक्वल को लेकर दर्शक एक्साइटेड हैं। बता दें कि 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला साउथ एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से होगा।