{"_id":"694a837fb9e8e895ac03a42f","slug":"saiyaara-actor-ahaan-panday-says-thank-you-for-all-the-birthday-wishes-see-viral-post-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जन्मदिन पर गिफ्ट्स से घिरे नजर आए अहान पांडे, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी; शुभकामनाओं के लिए किया शुक्रिया","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जन्मदिन पर गिफ्ट्स से घिरे नजर आए अहान पांडे, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी; शुभकामनाओं के लिए किया शुक्रिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:28 PM IST
सार
Ahaan Panday Birthday: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उन्हें कई फैंस ने बधाई और गिफ्ट दिए हैं। जिसको लेकर अहान ने सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाला नोट लिखा है।
विज्ञापन
अहान पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
'सैयारा' फिल्म से रातों-रात स्टार बन चुके अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अहान को सबसे पहले सोशल मीडिया पर उनकी को-स्टार अनीत पड्डा ने बर्थ डे विश किया। इसके बाद उनके परिवार, दोस्त, रिश्तोदार और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही कई प्यारे गिफ्ट्स भी दिए। अहान ने उन सभी गिफ्ट्स के साथ एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन सभी का शुक्रियां अदा किया है।
Trending Videos
अहान का पोस्ट
अहान पांडे को आज अपने 28वें जन्मदिन पर ढेर सारे गिफ्ट मिले। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट्स से घिरी अपनी एक खास फोटो शेयर की है। इसके साथ अहान ने कैप्शन में लिखा, 'सबकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया और उन सभी लोगों का भी धन्यवाद जिन्होंने इस साल को इतना खास बना दिया। हमेशा ढेर सारा प्यार।'
अहान पांडे को आज अपने 28वें जन्मदिन पर ढेर सारे गिफ्ट मिले। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट्स से घिरी अपनी एक खास फोटो शेयर की है। इसके साथ अहान ने कैप्शन में लिखा, 'सबकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया और उन सभी लोगों का भी धन्यवाद जिन्होंने इस साल को इतना खास बना दिया। हमेशा ढेर सारा प्यार।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
अहान पांडे का वर्कफ्रंट
अहान पांडे ने हाल ही में यशराज फिल्म्स की हिट फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। कथित तौर पर इस फिल्म के बाद अब वह अली अब्बास जफर की एक्शन-रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में अहान के साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी। फिल्मों के अलावा अहान ने मॉडलिंग और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' की सफलता से बदले रणवीर सिंह के तेवर? छोड़ दी यह बड़ी फिल्म! जानिए क्या है पूरा मामला
अहान पांडे ने हाल ही में यशराज फिल्म्स की हिट फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। कथित तौर पर इस फिल्म के बाद अब वह अली अब्बास जफर की एक्शन-रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में अहान के साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी। फिल्मों के अलावा अहान ने मॉडलिंग और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' की सफलता से बदले रणवीर सिंह के तेवर? छोड़ दी यह बड़ी फिल्म! जानिए क्या है पूरा मामला