'सैयारा' निर्देशक मोहित सूरी ने किया आदित्य धर की 'धुरंधर' का रिव्यू, बोले- 'मुझे यह फिल्म बेहद...'
Mohit Suri Review Dhurandhar: 'एनिमल' फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बाद अब 'सैयारा' फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने 'धुरंधर' का रिव्यू किया है।
विस्तार
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' और आदित्य धर की 'धुरंधर' साल 2025 की दो सबसे बड़ी फिल्में रहीं। रिलीज होते ही दर्शक थिएटर्स में इन फिल्मों को देखने के लिए खूब उमड़े। मोहित ने 'धुरंधर' को लेकर अपनी राय पेश की है।
चर्चा में है 'धुरंधर'
'सैयारा' की वजह से नए अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोंरात स्टार बन गए। वहीं 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह पिछले दो हफ्तों से इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। बहरीन के रैपर फ्लिपराची के अरबी गाने 'FA9LA' पर अक्षय खन्ना का डांस सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब मोहित सूरी ने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की तारीफों के पुल बांधे हैं।
'धुरंधर' को लेकर मोहित की राय
हाल ही में मोहित सूरी 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' के डायरेक्टर्स राउंडटेबल में शामिल हुए। उनके साथ 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' के डोमिनिक अरुण, 'होमबाउंड' के नीरज घायवान, 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की रीमा कागती, 'सबार बोंडा' के रोहन कानावाडे और 'द गर्लफ्रेंड' के राहुल रविंद्रन थे। जब मोहित पूछा कि हाल में थिएटर में उन्होंने कौन सी फिल्म देखी जो सच में जादुई लगी, तो मोहित ने आदित्य धर की 'धुरंधर' का नाम लिया। रणवीर सिंह की इस फिल्म के बारे में मोहित ने कहा, 'मैंने पिछले हफ्ते 'धुरंधर' देखी। सच में मुझे बहुत पसंद आई। यह अलग तरह की फिल्म है। यह शानदार है। मुझे बहुत अच्छी लगी।'
यूजर्स के कमेंट्स
इस राउंडटेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'मोहित का बिंदास अंदाज, अच्छा लगा कि इन राउंडटेबल्स में कम से कम एक ने तो फिल्म का नाम लिया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मोहित सूरी सच्चे इंसान हैं, इंटरव्यू में हमेशा इतने सच्चे लगते हैं।'
Enjoying the meltdown when Mohit Suri talking about watching #Dhurandhar 🤣 pic.twitter.com/clUbs5eSGN
— Unapologetic Hindu (@itsSKS17) December 20, 2025
राउंडटेबल में जब मोहित से उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या वे 'सैयारा 2' बना रहे हैं। मोहित ने साफ कहा कि वे अहान और अनीत वाली फिल्म का सीक्वल नहीं बना रहे। लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि उनकी अगली फिल्म एक प्रेम कहानी होगी।
यह भी पढ़ें: आर माधवन ने 'धुरंधर' के एक्टर और डायरेक्टर की तारीफों के बांधे पुल, बोले- 'अक्षय खन्ना-आदित्य धर सफलता का...'