Sanjay Dutt: संजय दत्त ने नए एक्टर्स को क्यों बताया इनसिक्योर? करियर को लेकर दे डाली जरूरी सलाह
हाल ही में संजय दत्त और सुनील शेट्टी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आए। कपिल के साथ उन्होंने अपने करियर और जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए। इसी बातचीत में संजय दत्त ने नए एक्टर्स को इनसिक्योर बता दिया। जानिए, संजय दत्त ने ऐसा क्यों कहा?

विस्तार
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में संजय दत्त और सुनील शेट्टी की गहरी दोस्ती और मजाकिया अंदाज दर्शकों को देखने को मिला है। कपिल के शो में संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने अपने स्ट्रगल, सक्सेस के बारे में भी बात की। इसके अलावा नए एक्टर्स को दोनों ने एक जरूरी सलाह दी।

संजय दत्त बोले- हमारे समय में इनसिक्योरी नहीं होती थी
कपिल शर्मा के शो में संजय दत्त से सवाल किया गया कि अब मल्टी स्टारर फिल्में क्यों नहीं चलती है। इस पर उनका जवाब था, ‘मुझे लगता है कि इसके पीछे इनसिक्योरिटी है।’ वह बताते हैं कि उन्होंने दिलीप साहब, संजीव कुमार और शम्मी कपूर जैसे उम्दा कलाकारों के साथ काम किया था, इन कलाकारों को कभी इनसिक्योरिटी नहीं हुई। इन सभी एक्टर्स ने संजय दत्त को काफी कुछ सिखाया है।
संजय दत्त आगे कहते हैं, ‘अगर अन्ना (सुनील) भी मेरी लाइनें बोलते या मैं उनकी लाइनें बोलता हूं, तो हमें कोई इनसिक्योरिटी नहीं होती है। हम चाहते हैं कि बस फिल्म अच्छी बननी चाहिए।’ ये खबर भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: पत्नी-गर्लफ्रेंड के साथ कपिल शो में पहुंचा फैन, सुनील शेट्टी और संजय दत्त हैरान
नए एक्टर्स को संजय दत्त की सलाह
संजय दत्त ने कपिल के शो में नए एक्टर्स को जरूरी सलाह भी दी है। संजय दत्त का कहना है कि नए एक्टर्स को विनम्र रहना चाहिए, फिल्म हिट होने के बाद भी अपने टैलेंट को निखारते रहना चाहिए। संजय दत्त का कहना है कि नए एक्टर को इस बात पर फोकस करना चाहिए कि इंडस्ट्री में कैसे अपना करियर 40 साल तक बनाए रखा जाए।
‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में संजय दत्त
संजय दत्त और सुनील शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। इन दिनों वह फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं। टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का रोल किया है। फिल्म में उनके लुक और एक्टिंग की तारीफ हो रही है।