स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुछाल की प्रपोजल फोटो हुई वायरल, जानें 5 लेटेस्ट अपडेट
Smriti Palaash Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। बहरहाल, उनकी शादी टल गई है। इस मामले में जानिए अभी तक के पांच ताजा अपडेट।
विस्तार
स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर लौट आए हैं। उनकी तबीयत अब ठीक है, लेकिन अभी तक दोनों परिवारों ने शादी की नई तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुछाल की 2017 की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे अपनी उस समय की गर्लफ्रेंड को घुटने पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि पलाश पहले भी सगाई कर चुके हैं। ये फोटो इसलिए ज्यादा चर्चा में हैं क्योंकि पलाश ने स्मृति को भी स्टेडियम में घुटने पर बैठकर इसी तरह प्रपोज किया था। हालांकि, इन फोटो की सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है।
Btw She is Palash Muchhal’s ex.👀 https://t.co/bkjHpqz07I pic.twitter.com/DnFusW59qY
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 25, 2025
Is it true that Palash Muchhal cheated on Smriti Mandhana?👀
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 24, 2025
Rumour: Palash Muchhal allegedly cheated on Smriti Mandhana with a choreographer just the night before their wedding. Earlier reports of his hospitalization were apparently a cover-up, as he reportedly ran away on the… pic.twitter.com/34xFtKLbug
सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि स्मृति ने पलाश को इंस्टाग्राम हैंडल पर अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही शादी की सारी फोटो डिलीट कर दीं। लेकिन ये बात गलत है। स्मृति आज भी पलाश को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं।
कुछ लोग कह रहे हैं कि शादी में आई कोरियोग्राफर मैरी डि'कोस्टा की वजह से विवाद हुआ। सोशल मीडिया पर मैरी और पलाश की कथित व्हाट्सएप चैट भी वायरल की जा रही है, जिसमें फ्लर्टिंग जैसी बातें हैं। लेकिन इन चैट्स की सच्चाई की कोई पुष्टि नहीं हुई है। मैरी शादी में डांस परफॉर्मेंस की कोरियोग्राफर थीं।
यह भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स लौटीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की प्यारी सेल्फी; फैंस ने लुटाया 'वाराणसी' एक्ट्रेस पर प्यार
अभी तक स्मृति मंधाना, पलाश मुछाल या उनके परिवार की ओर से शादी टलने की असल वजह या आगे की योजना को लेकर कोई नया बयान नहीं आया है। सिर्फ यही कहा गया है कि श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने की
वजह से शादी रोकी गई।
यह भी पढ़ें: 'धरम जी आप हमेशा हमारे साथ...', मुमताज ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि; लिखा इमोशनल नोट