Border 2: 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च पर भर आईं सनी देओल की आंखें, जीप में बैठकर इवेंट में टीम ने ली एंट्री
Sunny Deol Remembers Dharmendra At Border 2 Teaser Launch: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर मंगलवार को रिलीज हुआ। इस मौके पर सनी देओल अपने पिता को याद कर भावुक हो गए।
विस्तार
सनी देओल हो गए भावुक
इस इवेंट पर जैसे ही सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' का एक डायलॉग बोलना शुरू किया, तो उनका गला रूंध गया। वो भावुक हो गए और आंखों में आंसू भर आए। वहां मौजूद सभी लोगों और मीडिया ने सनी देओल का हौसला बढ़ाया। इवेंट के दौरान सनी ने फिल्म से अपने किरदार के लुक में एंट्री की।
View this post on Instagram
An Emotional Sunny Paaji At Border 2 Teaser Launch…….
— Bollywood Legacy Channel (@LegacyChannel_) December 16, 2025
He Came Specially For His Fans Despite His Pain Of Dharmendra Ji’s Big Loss🙏🏻
Respect & Love For Sunny Deol 🎖️ pic.twitter.com/RSZDRVfq0I
बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च के मौके पर पूरी स्टारकास्ट अनोखे ढंग में एंट्री लेते हुए नजर आई। जीप चलाते हुए इवेंट में आए। साथ में वरुण धवन और अहान शेट्टी भी थे, जो फिल्म में अहम रोल में हैं। पूरी टीम के लिए यहां सेटअप किया गया था। जहां जीप से उतरने के बाद टीम ने हाथों में बंदूकें पकड़कर भी पोज दिए। इस दौरान जब स्टेज पर सनी देओल और वरुण धवन के साथ अहान शेट्टी भी पहुंचे तो उन्होंने सनी पाजी के पैर छुए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
काफी समय से बीमार थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सांस लेने में परेशानी बढ़ने पर उन्हें 10 नवंबर 2025 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर ले जाया गया, जहां परिवार और मेडिकल टीम की निगरानी में उनका उपचार चलता रहा। उनकी तबीयत में कुछ सुधार भी देखा गया, लेकिन 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।