सब्सक्राइब करें

Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शिरकत करेंगी शालिनी पांडे, फिल्म ‘राहु-केतु’ और सिनेमा पर करेंगी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 16 Dec 2025 06:00 PM IST
सार

Haryana Amar Ujala Samwad: 17 दिसंबर को गुरुग्राम में होने वाले ‘अमर उजाला संवाद’ में ‘अर्जुन रेड्डी' और ‘महाराज’ फेम अभिनेत्री शालिनी पांडे शामिल होंगी। वे यहां भारतीय सिनेमा और अपनी अगली फिल्म ‘राहु-केतु’ पर चर्चा करेंगी।

विज्ञापन
Haryana Amar Ujala Samwad 2025 Shalini Pandey Profile Acting Career Movies Kabir Singh Film
अमर उजाला संवाद में शामिल होंगी शालिनी पांडे - फोटो : अमर उजाला

‘अमर उजाला संवाद’ इस बार हरियाणा पहुंचा है। गुरुग्राम में 17 दिसंबर यानी बुधवार को होने वाले इस खास आयोजन में मनोरंजन, खेल और राजनीति सहित अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी। इसी कड़ी में अभिनेत्री शालिनी पांडे भी इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगी। यहां वे भारतीय सिनेमा और अपनी आगामी फिल्म ‘राहु-केतु’ पर चर्चा करेंगी। इस खबर में जानिए शालिनी के बारे में…

Trending Videos
Haryana Amar Ujala Samwad 2025 Shalini Pandey Profile Acting Career Movies Kabir Singh Film
शालिनी पांडे - फोटो : इंस्टाग्राम-@shalzp

टीवी से की करियर की शुरुआत
23 सितंबर 1993 में जबलपुर में जन्मीं शालिनी की रुचि शुरुआत से ही अभिनय में थी। टीवी और फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शालिनी जबलपुर में रंगमंच कलाकार भी रहीं। शालिनी ने साल 2016 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में वे ‘मन में है विश्चास’ और ‘क्राइम पैट्रोल’ जैसे शाेज में नजर आईं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Haryana Amar Ujala Samwad 2025 Shalini Pandey Profile Acting Career Movies Kabir Singh Film
शालिनी पांडे - फोटो : इंस्टाग्राम-@shalzp

हिट फिल्म से किया तेलुगु डेब्यू 
इसके बाद शालिनी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरफ रुख किया। मात्र 24 साल की उम्र में शालिनी ने तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित और विजय देवरकोंडा अभिनीत यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद शालिनी ने दक्षिण भारत में 'महानति', '118', '100% कधाल', 'गोरिल्ला', 'इद्दारी लोकम ओकाते' और 'इडली कढ़ाई' जैसी फिल्मों में काम किया।

Haryana Amar Ujala Samwad 2025 Shalini Pandey Profile Acting Career Movies Kabir Singh Film
शालिनी पांडे - फोटो : इंस्टाग्राम-@shalzp

रणवीर सिंह के साथ किया हिंदी डेब्यू
हिंदी फिल्मों में यूं तो शालिनी ने आनंद एल राय की फिल्म 'मेरी निम्मो' से डेब्यू किया था, पर यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि कई फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई थी। बड़े पर्दे पर शालिनी ने 2022 में रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से हिंदी डेब्यू किया। फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह थे। इसके अलावा शालिनी, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' और 'बमफाड़' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो ओटीटी पर रिलीज हुई ‘डब्बा कार्टेल’ में भी नजर आई थीं। 

यह खबर भी पढ़ेंः Amar Ujala Samwad: आलोक श्रीवास्तव बनेंगे हरियाणा अमर उजाला संवाद का हिस्सा, गीतों और कविताओं पर करेंगे चर्चा

ये रहे अचीवमेंट्स 
साल 2017 में शालिनी टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुई थीं। इसी साल उन्हें हैदराबाद मोस्ट डिजायरेबल वुमन लिस्ट में 19वां स्थान भी मिला था। इसके अलवा 2017 में ही शालिनी ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड्स (तेलुगु) भी अपने नाम किया था। 2025 में शालिनी को बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस OTT कैटेगरी में आईकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
Haryana Amar Ujala Samwad 2025 Shalini Pandey Profile Acting Career Movies Kabir Singh Film
शालिनी पांडे - फोटो : इंस्टाग्राम-@shalzp
अगले साल रिलीज होगी ‘राहु-केतु' 
आगे शालिनी 16 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘राहु-केतु' में भी नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पीयूष मिश्र और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी होंगे। सवांद में वो इस फिल्म पर भी चर्चा करेंगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed