'धुरंधर' में धमाल मचाने के बाद किस फिल्म में नजर आएंगे अक्षय खन्ना? पाइपलाइन में कई फिल्में
Akshaye Khanna Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में अक्षय का किरदार और डांस दोनों ही दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। जानिए रहमान डकैत के रोल के बाद अब किन फिल्मों में किस किरदार में नजर आएंगे अक्षय खन्ना।
मल्टीस्टारर फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के अभिनय के साथ ही उनके डांस की भी जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। अक्षय ने इस फिल्म में खतरनाक विलेन 'रहमान डकैत' का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका स्वैग, रौब, डायलॉग डिलीवरी और एंट्री सीन इतने जबरदस्त हैं कि लोग कह रहे हैं, 'हीरो पर विलेन भारी पड़ गया।' तो वहीं कई फैंस उन्हें 'विलेन ऑफ द ईयर' बोल रहे हैं।
अक्षय खन्ना हमेशा से बेहतरीन और अलग-अलग किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। अब वो और भी जोखिम भरे रोल कर रहे हैं और हर बार छा जाते हैं। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल 19 मार्च 2026 को आएगा। इसमें अक्षय खन्ना के कुछ फ्लैशबैक सीन भी दिख सकते हैं।
फिल्म 'महाकाली' से अक्षय तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। वो असुर गुरु शुक्राचार्य का रोल करेंगे। उनका लुक पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। अक्षय के लुक की बात करें तो लंबे सफेद बाल, घनी दाढ़ी और खतरनाक नजरें हैं। फैंस उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हो गए हैं और साथ ही फिल्म की रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
FROM THE UNIVERSE OF 'HANU-MAN': AKSHAYE KHANNA IN PRASANTH VARMA'S 'MAHAKALI'... After his fantastic act in #Dhurandhar, #AkshayeKhanna now steps into #PrasanthVarma's #Mahakali – marking his #Telugu debut – as part of the expanding #PVCU.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2025
The supremely talented actor will be… pic.twitter.com/CxIrdm9yvd
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय एक्टर सनी देओल के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'इक्का' में नजर आ सकते हैं। इसमें भी अक्षय खन्ना विलेन के रोल में हो सकते हैं। फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी।